
[ad_1]
शुभम कुमार समेत बिहार को 10 आईएएस मिले हैं. इनमें तीन बिहार के ही हैं और उन्हें होम कैडर मिला है. जबकि, बिहार के 11 आईएएस को दूसरे राज्यों का कैडर आवंटित हुआ है. केन्द्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार शुभम कुमार, प्रवीण कुमार (रैंक-7) और अनिल बसाक (रैंक-45) को बिहार कैडर मिला है. इसके अलावा हरियाणा की निशा, उत्तराखंड के शैलजा पांडेय, यूपी के शिवकाशी दीक्षित, अपूर्व त्रिपाठी, सूर्यप्रताप सिंह व सारा अशरफ और राजस्थान के आकाश चौधरी को बिहार कैडर आवंटित किया गया है. (तस्वीर- ऑफिस प्यून विपिन जी के साथ शुभम कुमार )
[ad_2]
Source link