Home Bihar Honey Trap: लड़की ने मिलने के बहाने बुलाया, कराई किडनैपिंग फिर मांगी 40 लाख की फिरौती

Honey Trap: लड़की ने मिलने के बहाने बुलाया, कराई किडनैपिंग फिर मांगी 40 लाख की फिरौती

0
Honey Trap: लड़की ने मिलने के बहाने बुलाया, कराई किडनैपिंग फिर मांगी 40 लाख की फिरौती

[ad_1]

नवादा. बिहार की नवादा पुलिस ने अपहरण के एक मामले का सफलतापूर्वक उदभेदन कर दिया है. पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. बरामद हुआ युवक पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हथियरी गांव से 16 जनवरी को गायब हुआ था. पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि 16 जनवरी 2023 को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हथियरी गांव के महेश कुमार के पुत्र अक्षय कुमार के अपहरण के मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज हुई जिसके बाद से पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत काम करते हुए चार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

हनी ट्रैपिंग के जरिये किया गया अपहरण

पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि अक्षय का हनी ट्रैपिंग के जरिये अपहरण किया गया था. उन्होंने बताया था कि फोन के जरिए महिला ने युवक को मिलने के लिए राजगीर बुलाया था और उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. युवक अपने घर से बाइक बनवाने के नाम से नवादा निकला था मगर वो महिला के झांसे में आ गया और उसका अपहरण कर लिया गया जिसके बाद परिवारवालों से अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने 40 लाख की फिरौती मांगी.

आपके शहर से (रांची)

फिरौती नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. नवादा एसपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया जिसमें पकरीबरावां पुलिस, नरहट पुलिस और डीआईयू की टीम को शामिल किया गया जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान से काम करते हुए पुलिस ने अपरहित युवक अक्षय कुमार को सकुशल बरामद किया. गठित टीम ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया शहर से एक बंद कमरे से बरामद किया साथ ही साथ नवादा जिले के अलग-अलग हिस्से से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.

रामाशीष प्रसाद उर्फ राजेश कुशवाहा को जमुई के चंद्रदीप से, गुलशन कुमार को नरहट के खनवा से, खुशबू कुमारी और जैकी को हिसुआ के शांति नगर से गिरफ्तार किया गया. सभी अपहरणकर्ता महज 20 और 24 साल के है. इनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इस प्रकार से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के एक गुत्थी को सुलझाते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. एसडीपीओ के मुताबिक ये गैंग काफी सक्रिय है और कई दिनों से अपराध की ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है. इस गैंग के अन्य गुर्गों की भी तलाश है.

एसडीपीओ ने जिले वासियों से अपील भी कि अज्ञात लोगों के द्वारा आए कॉल के झांसे में ना आएं. अगर किसी महिला या युवती का फोन आये तो इस प्रकार के मामले को त्वरित पुलिस के संज्ञान में देना चाहिए.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here