Home Bihar Holi Special Train: आना है घर तो नो टेंशन, और 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें हुईं शुरू, जानें शेड्यूल

Holi Special Train: आना है घर तो नो टेंशन, और 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें हुईं शुरू, जानें शेड्यूल

0
Holi Special Train: आना है घर तो नो टेंशन, और 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें हुईं शुरू, जानें शेड्यूल

[ad_1]

रिपोर्ट : उधव कृष्ण

पटना. होली अपने परिवार के लोगों के साथ मानने का त्योहार है. ऐसे में होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को लेकर भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय किया है. पहले 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की बात थी, लेकिन अब इसमें 2 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों को शामिल कर लिया गया है.

अगर आप भी आराम से होली पर घर आना चाहते हैं, तो जल्‍दी से टिकट बुक कर लें. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, यात्रियों को यात्रा में कोई परेशानी न हो इसलिए इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय किया गया है. इसी क्रम में और 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को भी जोड़ा गया है. इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 26 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है. ये स्पेशल ट्रेनें कुल 128 फेरे लगाएंगी.

आपके शहर से (पटना)

आनंद विहार-पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 02250/02249 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस – 02250 आनंद विहार-पटना गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 4 मार्च 2023 को आनंद विहार से 23:15 बजे खुलकर अगले दिन 16:40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02249 पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 5 मार्च 2023 को पटना से 18:45 बजे खुलकर अगले दिन 11:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.

ओखा-नाहरलागुन-ओखा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी सं. 09525/09526 ओखा-नाहरलागुन-ओखा स्पेशल (छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते)- 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल 7 मार्च, 2023 मंगलवार को ओखा से 22:00 बजे खुलकर शुक्रवार को 16:00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी सं. 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल 11 मार्च 2023 शनिवार को नाहरलगुन से 10:00 बजे खुलकर मंगलवार को 03:35 बजे ओखा पहुंचेगी.

टैग: होली उत्सव, होली स्पेशल ट्रेनें, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here