[ad_1]
Bihar Politics: बिहार की सियासत आजकल नेताओं के बिगड़े बोल पर हो रही है। जगदानंद सिंह हों या सुरेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान ने तो देश की सियासत में ही उबाल ला दिया। अब तक फ्रंट पर बैटिंग कर रही जेडीयू भी शिक्षा मंत्री के बयान के बाद बैकफुट पर है,तो वहीं बीजेपी को बड़ा मुद्दा हाथ लग गया।
हाइलाइट्स
- बिहार के नेताओं के बिगड़ रहे हैं बोल
- कोई कह रहा कि बीजेपी कराती है सेना पर हमला
- कोई बोल रहा- रामचरितमानस नफरती ग्रंथ
- जगदानंद ने कहा- नफरत की जमनी पर बन रहा राम मंदिर
बीजेपी सेना पर हमले कराती है-मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव
लालू और तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले नीतीश कुमार की सरकार में आरजेडी कोटे के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकती है। वह सेना पर हमला भी कराती है। सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा सेना पर हमले करवाती है। इस बार ऐसा लगता है कि भाजपा किसी देश पर हमला करेगी। सुरेंद्र यादव बीजेपी की आलोचना के क्रम में भूल गये कि वह क्या बोल रहे हैं। दरअसल, वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें शाह ने दावा किया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी बहुमत के साथ जीतेगी। सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। जब चुनाव आता है तो भाजपा सेना पर हमले करवाती है। इस बार तो लग रहा है कि किसी देश पर हमला करेगी। गया के बेलागंज से 8 बार विधायक रहे सुरेंद्र यादव को लालू और तेजस्वी यादव का खास माना जाता है। वह एक बार और चर्चा में आये थे, जब 1998 में सांसद रहते उन्होंने तत्कालीन डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से महिला आरक्षण बिल छीनकर फाड़ दिया था। सुरेंद्र यादव 2 बार जनता दल और 5 बार आरजेडी से विधायक रह चुके हैं।
पीएफआई सदस्यों को जगदानंद ने आरएसएस का बताया था
आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने भी बीजेपी की आलोचना के क्रम में बिहार में गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों को आरएसएस का आदमी बताया था। उन्होंने कहा था कि पकड़े गये सभी हिन्दू हैं। मुंबई के ताज होटल पर जब सन 2008 में पाक आतंकियों ने हमला किया तो कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने भी ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमला तो संघ परिवार ने कराया। बिहार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भी कुछ-कुछ वैसी ही बीत कही है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले भाजपा सेना पर हमला करवाती है। जगदानंद सिंह ने राम मंदिर के बारे में भी ऊटपटांग बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर नफरत की जमीन पर बन रहा है। अब भारत में उन्मादियों के राम बचेंगे। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जब नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जब रामचरित मानस, मनुस्मृति पर विवादास्पद बातें कही, तब जगदानंद ने कहा था कि बयान में कुछ भी गलत नहीं है। आरजेडी का समर्थन इस मुद्दे पर चंद्रशेखर को है।
रामचरितमानस पर चंद्रशेखर के बयान से देश भर में हंगामा
समय-समय पर रामचरितमानस और मनुस्मृति के खिलाफ बोलने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने ताजा बयान को लेकर देश भर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बिहार की महागठबंधन सरकार में तो इसे लेकर घमासान ही मचा हुआ है। उन्होंने रामचरितमानस, मनुस्मृति और बंच आफ थॉट्स जैसी पुस्तकों को नफरत फैलाने वाला बताया था। उसके बाद बीजेपी के अलावा महागठबंधन के घटक दल जेडीयू ने भी उनके बयान पर आपत्ति की है। उनसे माफी मांगने की मांग जेडीयू कर रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने भी उनसे बयान वापस लेने को कहा है।
कांग्रेस के कई नेता भी विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहे हैं
केंद्र में कांग्रेस शासन में कानून मंत्री रह चुके सलमान खुर्शीद का तो विवादी बयानों से पुराना नाता रहा है। वर्ष 2002 में वह सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन सिम्मी की पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर जब हंगामा मचा तो उन्होंने सफाई दी थी कि वकील होने के नाते अपने क्लाइंट की पैरवी करना उनका फर्ज है। वर्ष 2010 में भी वह केंद्र सरकार के शत्रु संपत्ति विधेयक के खिलाफ खडे़ हुए थे। विधेयक के खिलाफ उन्होंने महमूदाबाद के राजा एमए मोहम्मद खान के केस की पैरवी की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने मुस्लिम सांसदों को एकजुट भी किया था। मुंबई में 26/11 आतंकी हमले पर कांग्रेस के एक और आला नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हमले में कोई पाकिस्तानी शामिल नहीं था। कांग्रेस के ही मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि 2014 के बाद हम अमेरिका का गुलाम हो गए हैं। मणिशंकर अय्यर के एक और बयान पर बवाल मचा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की प्रासंगिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत टूटा हुआ है। राहुल गांधी को लेकर सलमान खुर्शीद का भी एक बयान काफी चर्चा में रहा है। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी। कहा था- भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है। जब राम जी नहीं पहुंच पाते, तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link