Home Bihar Gopalganj News: महादलित बच्चे नहीं पियेंगे चापाकल का पानी, सरकारी स्कूल के प्राचार्य का फरमान

Gopalganj News: महादलित बच्चे नहीं पियेंगे चापाकल का पानी, सरकारी स्कूल के प्राचार्य का फरमान

0
Gopalganj News: महादलित बच्चे नहीं पियेंगे चापाकल का पानी, सरकारी स्कूल के प्राचार्य का फरमान

[ad_1]

स्कूल के प्राचार्य सुधा कुमारी पर आरोप

स्कूल के प्राचार्य सुधा कुमारी पर आरोप

स्कूल के छात्रों और अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल के प्राचार्य सुधा कुमारी के द्वारा महादलित समुदाय के बच्चों को स्कूल परिसर में लगे चापाकल में पानी नहीं पीने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें घर से खाने के बर्तन भी लाने का आदेश दिया गया है। यह उचित नहीं है।

बीडीओ और हथुआ अनुमंडल के एसडीओ से की गई शिकायत

बीडीओ और हथुआ अनुमंडल के एसडीओ से की गई शिकायत

पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है की ये सभी बच्चे महादलित समुदाय से आते हैं। इसलिए उनके साथ छुआछूत और भेदभाव किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ फुलवरिया प्रखंड के बीडीओ और हथुआ अनुमंडल के एसडीओ के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीण श्रीराम भगत के मुताबिक आज भी गोपालगंज में सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ छुआछूत किया जा रहा है। स्कूल के बच्चों को सार्वजनिक रूप से चापाकल का पानी नहीं पीने देने का आदेश दिया गया है। जिसको लेकर स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है।

शिकायत के बाद मामले की हो रही जांच

शिकायत के बाद मामले की हो रही जांच

वहीं इस मामले में हथुआ अनुमंडल के एसडीएम ने शिकायत मिलने की बात कही है। एसडीएम राकेश कुमार का कहना है कि वे पिछले दो ढाई साल से हथुआ मंडल में कार्यरत है। लेकिन किसी स्कूल में छुआछूत को लेकर ऐसी कोई शिकायत अभी तक नहीं आई है। उन्हें भी अभिभावकों और छात्रों के द्वारा इस तरह की शिकायत की गई है। जिसको लेकर उनके द्वारा जांच की जा रही है।

आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई

आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति श्रीराम भगत के द्वारा बदतमीजी से बात की जा रही थी। जिसको लेकर उन्हें पुलिस को सौंपा गया है और पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम ने कहा कि मामले में अगर किसी भी प्रकार के द्वारा छुआछूत को लेकर ऐसा आदेश जारी किया गया है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here