Home Bihar Gopalganj News: खेसारी लाल यादव के गाने पर हुआ बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस के चार जवान भी घायल

Gopalganj News: खेसारी लाल यादव के गाने पर हुआ बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस के चार जवान भी घायल

0
Gopalganj News: खेसारी लाल यादव के गाने पर हुआ बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस के चार जवान भी घायल

[ad_1]

मुकेश कुमार, गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का गाना बजाने को लेकर बच्चो में विवाद हो गया।बच्चों के विवाद में बड़े आ गए तो दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते बच्चों का यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मामला शांत करने के लिए पहुंची पुलिस टीम में इसकी चपेट में आ गई। इससे पुलिस के 4 जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही शामिल हैं। घटना बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव की है। घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थाने की पुलिस को तैनात किया गया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में लाठी-डंडा और रॉड पुलिस ने बरामद की है।

ऐसे शुरू हुआ बवाल
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव में कल गुरुवार की रात कुछ बच्चे खेसारी लाल यादव का गाना बजा रहे थे। इसको लेकर बच्चों में विवाद शुरू हुआ। बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। एक पक्ष से एक और दूसरे पक्ष से तीन लोग मारपीट में घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर रात में बरौली थाने की पुलिस टीम सुरवल गांव में पहुंची। जहां उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गये, जिनका इलाज बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

पुलिस टीम पर हमले से SDPO ने किया इनकार
वहीं घटना की सूचना पाकर आज शुक्रवार की दोपहर में जांच के लिए पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने पुलिस टीम पर हमला की बात से इनकार किया। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस के साथ बकझक हुई थी। गांव में ऐहतियात के तौर पर पुलिस की चौकसी बढ़ाते हुए शांति-समिति की बैठक की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि रास्ता को लेकर भी दो पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here