Home Bihar Good News: 20 से शुरू हुई शहनाई की गूंज जून तक गूंजेगी, जानिए मिथिला पंचांग के अनुसार कितने दिन होगी शादी  – sound of shehnai started from 20th nov till june 2023 marriage according to mithila panchang – News18 हिंदी

Good News: 20 से शुरू हुई शहनाई की गूंज जून तक गूंजेगी, जानिए मिथिला पंचांग के अनुसार कितने दिन होगी शादी  – sound of shehnai started from 20th nov till june 2023 marriage according to mithila panchang – News18 हिंदी

0
Good News: 20 से शुरू हुई शहनाई की गूंज जून तक गूंजेगी, जानिए मिथिला पंचांग के अनुसार कितने दिन होगी शादी  – sound of shehnai started from 20th nov till june 2023 marriage according to mithila panchang – News18 हिंदी

[ad_1]

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. कोसी तथा सीमांचल में शहनाई की गूंज रविवार से गूंजने लगी. यह गूंज आपको जून तक सुनने को मिलेगी. मिथिला पंचांग के अनुसार या मिथिलांचल के पंडितों के द्वारा बताया गया कि 20 नवंबर से शुरू होकर लगन जून तक है. मिथिला के पंडित उदय कांत झा ने बताया कि शादी की शुभ मुहूर्त 20 नवंबर यानी रविवार से शुरू होकर 28 जून तक चलेगी. उन्होंने कहा जिसमें 16 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक खडमास् व अशुद्ध आरंभ की वजह (1 महीने) शुभ कार्य नहीं हो पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा शादी की शुभ मुहूर्त पुनः 16 जनवरी से शुरू होकर 28 जून तक चलेगी और पुनः एक माह अप्रैल मे लगन नहीं हो पायेगी.

मिथिला पंचांग के अनुसार विवाह शुभ मुहूर्त की तारीख
मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर और दिसंबर माह में 13 दिन विवाह का शुभ दिन है. इसमेंनवंबर (2022) में 20, 21, 24, 25, 27, 28, 30 तारीख है. वहींदिसंबर (2022) 4, 5, 7, 8, 9, 14 तारीख को शादी की शुभ मुहूर्त है.

2023 में कुल 45 दिन ही विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
बात करें साल 2023 की तो कुल 45 दिन ही विवाह के लिए अच्छा दिन है. पंडित उदय कांत झा ने बताया किजनवरी में 18,19,22 ,23 ,25 ,26,27 ,30 को ही शादी होगी. फरवरी में 1,6 ,8,10 ,15,16,17,22,24,27 तारीख को ही शादी होगी.मार्च 1, 6, 8, 9, 13,मई 1, 3, 7, 11, 12, 17, 21, 22, 26, 29, 31 औरजून 5, 7, 8, 9, 12, 14, 18, 22, 23, 25, 28 तक ही विवाह का शुभ मुहूर्त है.

आपके शहर से (पूर्णिया)

दो महीने नहीं हो पाएंगे विवाह, लगेगा खडमास
वही पंडित जी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 महीने सिर्फ लग्न शुभ मुहूर्त शादी नहीं हो सकती है.खरमास होने की वजह से 2 मई शुभ मुहूर्त शादी विवाह नहीं की जाती उन्होंने बताया कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 16 दिसंबर को मिथिला समय के अनुसार तिथि 30 दंड 2 पल अष्टमी तिथि को शुरू होकर 15 जनवरी तक 12 दंड 3 पल अष्टमी के साथ आशुद्धाराम्भ यानी खडमास् समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद लोग शुभ मुहूर्त में शादी विवाह कर पाएंगे वही बात अगर अप्रैल महीने के चैत मास के मार्च के 14 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लोग शादी विवाह नहीं कर पाएंगे.

टैग: बिहार के समाचार, Purnia news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here