Home Bihar Good News: संक्रमितों के लिए ‘फरिश्ता’ बने पोस्टमैन! बिना छुट्टी लिए घर जाकर पहुंचा रहे कोरोना किट

Good News: संक्रमितों के लिए ‘फरिश्ता’ बने पोस्टमैन! बिना छुट्टी लिए घर जाकर पहुंचा रहे कोरोना किट

0
Good News: संक्रमितों के लिए ‘फरिश्ता’ बने पोस्टमैन! बिना छुट्टी लिए घर जाकर पहुंचा रहे कोरोना किट

[ad_1]

गया. डाकिया का काम लोगों के घरों में चिट्ठी-पत्री पहुंचाना है, वो उन्हें उनके सुख-दुख से लेकर तमाम सूचनाएं पहुंचाते हैं. लेकिन बिहार के गया (Gaya) में पोस्टमैन (Post Man) अब एक अन्य भूमिका में भी हैं. वो होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रह रहे कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) के घर जाकर बिना अपनी जान की परवाह किये कोरोना की दवा किट (Corona Kit) पहुंचा रहे हैं. इस कार्य में लगे पोस्टमैन कौशल किशोर ने बताया कि सरकार के द्वारा अच्छी पहल की गई है. वो सावधानी बरतते हुए उन्हें दवा किट पहुंचा रहे हैं.

इस संबंध में गया प्रधान डाकघर के वरीय डाकपाल बिधान चंद्र शर्मा ने बताया कि गया जिला प्रशासन के द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है. इस किट में कोरोना की दवा होती है जो संक्रमित मरीजों तक पहुंचाई जाती है. जिला प्रशासन द्वारा डाकियों को मेडिकल किट के साथ संक्रमित मरीजों के नाम-पता भी उपलब्ध कराया जाता है. यहां के सभी पोस्टमैन बिना छुट्टी लिए हफ्ते के सातों दिन काम कर रहे हैं.

पोस्टमैन मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना की दवा होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीज के घर पर जितना कम समय में हो सके, हम पहुंचाते हैं. कौन सी दवा का कब सेवन करना है, सभी दवा की विधि लिखी हुई होती है. इस कार्य में सावधानी बरतते हुए हैंड ग्लव्स, फेस मास्क, सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करते हैं. हालांकि इसमें कभी-कभी डर लगता है. लेकिन इस कार्य को हमें जिम्मेदारी दी गई है जिसका हम इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं.

वहीं, लाभार्थी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि महामारी में संक्रमित हुए मरीजों की महामारी से निपटने के लिए सरकार के द्वारा एक अच्छी पहल की गई है. डाकिया घर-घर दवा पहुंचा रहे हैं. इस कार्य में समाज के लिए पोस्टमैन बेहतर कार्य कर रहे हैं.

आपके शहर से (गया)

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, कोरोना पॉजिटिव, कोरोनावाइरस, भारतीय डाक, डाक बंगला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here