Home Bihar Good News: बेगूसराय के इन अस्पतालों में होता है मुफ्त डायलिसिस, बस ले आएं यह डाक्यूमेंट्स

Good News: बेगूसराय के इन अस्पतालों में होता है मुफ्त डायलिसिस, बस ले आएं यह डाक्यूमेंट्स

0
Good News: बेगूसराय के इन अस्पतालों में होता है मुफ्त डायलिसिस, बस ले आएं यह डाक्यूमेंट्स

[ad_1]

नीरज कुमार/बेगूसराय. आयुष्मान भारत सरकार की हेल्थ स्कीम है. इस योजना के जरिये गरीबों का इलाज मुफ्त में होता है. देश के गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चला रही है. इस स्कीम से बिहार के बेगूसराय जिले के सदर अस्पताल और ग्लोकल हॉस्पिटल में मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

आयुष्मान भारत योजना के जरिये सरकार मरीजों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराती है. बेगूसराय के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपक कुमार ने कहा कि मरीजों की जब दोनों किडनी काम करना बंद कर देती है, तब डायलिसिस की जरुरत पड़ती है. मौजूदा समय में डायबिटीज और हाइपरटेंशन मरीजों को किडनी की ज्यादा बीमारी हो रही है. इसके कारण उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ती है.

उत्तर बिहार में बेगूसराय जिले से सबसे अधिक किडनी के मरीज सामने आ रहे हैं. एक बार डायलिसिस कराने का खर्च लगभग 30 हजार रुपये है. जबकि, आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में डायलिसिस हो जाती है. डॉ. रूपक कुमार ग्लोकल हॉस्पिटल में मुफ्त में सबसे अधिक डायलिसिस करने के मामले में बिहार में पहले स्थान पर रहे थे. इस उपलब्धि के लिये उन्हें राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा सम्मानित किया गया था.

बेगूसराय में 600 मरीजों का होता है मुफ्त में डायलिसिस

आयुष्मान भारत योजना के जरिए बेगूसराय के सदर अस्पताल और ग्लोकल हॉस्पिटल को मुफ्त में डायलिसिस के लिए अनुबंधित किया गया है. ग्लोकल हॉस्पिटल के मैनेजर कन्हैया कुमार ने बताया कि बेगूसराय सदर अस्पताल में 200 मरीजों का, जबकि ग्लोकल हॉस्पिटल में 400 मरीजों का प्रत्येक महीने मुफ्त में डायलिसिस हो रहा है. जिले के मरीज मुफ्त में डायलिसिस के लिए सबसे ज्यादा ग्लोकल हॉस्पिटल का रुख करते हैं.

बता दें कि, ग्लोकल हॉस्पिटल बेगूसराय जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह अस्पताल एनएच-31 के किनारे रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप है. मरीज 95230-96206 नंबर या फिर 620640808600 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

टैग: आयुष्मान भारत योजना, Begusarai news, बिहार स्वास्थ्य विभाग, बिहार के समाचार हिंदी में, गुर्दा रोग

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here