Home Bihar Good News: प्रोफेसर की लेक्चर हो गई मिस तो ‘NO TENSION’, मिथिला यूनिवर्सिटी कर रही है खास तैयारी, जानिए कैसे?

Good News: प्रोफेसर की लेक्चर हो गई मिस तो ‘NO TENSION’, मिथिला यूनिवर्सिटी कर रही है खास तैयारी, जानिए कैसे?

0
Good News: प्रोफेसर की लेक्चर हो गई मिस तो ‘NO TENSION’, मिथिला यूनिवर्सिटी कर रही है खास तैयारी, जानिए कैसे?

[ad_1]

दरभंगा. अब छात्रों को लेक्चर मिस होने की परेशानी नहीं होगी. क्यूंकि LNMU आपके लिए खास तैयारी कर रहा है. बिहार का पहला एडवांस रिसर्च सेंटर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बना है. जहां से अब किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाले सभी तरह के छात्र छात्राओं को अपने पसंदीदा प्रोफ़ेसर की लेक्चर सुनने और पढ़ने का मौका मिलेगा. जिसकी तैयारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है. जहां अभी फिलहाल प्रोफेसरों के द्वारा ऑडियो वीडियो लेक्चर रिकॉर्ड किए जा रहे हैं.

वहीं इस ऑडियो वीडियो लैब को संचालित करने के लिए दिल्ली से दो ट्रेनर आए हुए हैं. जो कि यहां सिस्टम ऑपरेटर के साथ प्रोफेसरों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं कि किस प्रकार ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड करके इंटरनेट पर डाल सकते हैं और जहां से बच्चे पढ़ सकते हैं.

अभी ट्रेनिंग के साथ ऑडियो-वीडियो को किया जा रहा है स्टोर
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. एडवांस रिसर्च सेंटर में ऑडियो वीडियो लैब में दिल्ली से आए दो ट्रेनर यहां ट्रेनिंग दे रहे हैं. प्रोफेसरों के द्वारा अपने-अपने लेक्चर रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. जिसको अभी फिलहाल स्टॉक में रखा जा रहा है. विशेष जानकारी देते हुए ऑडियो वीडियो लाइव के कोऑर्डिनेटर प्रोफ़ेसर आरएन चौरसिया ने बताया कि इस तरह की सुविधा से जो हमारे कॉलेज यहां विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं हैं, उन्हें अपने पसंदीदा प्रोफेसरों की लेक्चर सुनने का मौका मिलेगा साथ में अन्य छात्रों को भी इसका फायदा पहुंचेगा.

विश्वविद्यालय के किसी भी महाविद्यालय के प्रोफेसर से पढ़ सकते हैं छात्र
ऑडियो-वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर चौरसिया बताते हैं कि विश्वविद्यालय के किसी भी महाविद्यालय के प्रख्यात किसी भी टॉपिक के प्रोफेसर को किसी अन्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की पढ़ाई की दिशा में मदद मिलेगी. कहीं के भी छात्र इनको ऑनलाइन पढ़ सकते हैं. यह जो वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है इससे फेसबुक, लाइव और यूट्यूब के जरिए कोई भी छात्र कहीं से भी पढ़ सकते हैं. इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह के प्रयास से यह संभव हो सका है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 05 दिसंबर, 2022, 16:57 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here