Home Bihar Good News: पटना NIT की छात्रा को Facebook ने दिया ₹16000000 का पैकेज, टूटा 5 साल का रिकॉर्ड

Good News: पटना NIT की छात्रा को Facebook ने दिया ₹16000000 का पैकेज, टूटा 5 साल का रिकॉर्ड

0
Good News: पटना NIT की छात्रा को  Facebook ने दिया ₹16000000 का पैकेज, टूटा 5 साल का रिकॉर्ड

[ad_1]

पटना. बेटियां अब किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं. चाहे राष्ट्रीय स्तर की बात करें या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जहां बेटियां हर जगह न सिर्फ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं, बल्कि मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी करने का भी सपना सच कर दिखा रही हैं. बिहार के कई ऐसे छात्र हैं जो बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी जैसे गूगल, फेसबुक आदि में बड़े पैकेज पर नौकरी कर रही हैं. ले रहे हैं. अब पटना एनआईटी (Patna NIT) की एक छात्रा का नाम भी सूची में शुमार हो गया है. पटना NIT में पढ़ रही छात्रा को फेसबुक (Facebook) की तरफ से 1.6 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक राजधानी के NIT के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की छात्रा अदिति (जो कि अभी फाइनल ईयर में हैं) को फेसबुक की तरफ से 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है. अदिति अब फेसबुक में फ्रंट एंड इंजीनियरिंग के पद पर काम करेंगी. इसके साथ ही अदिति ने पिछले 5 वर्षों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अदिति को पटना NIT में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है. आपको बता दें कि इससे पहले फेसबुक की तरफ से 50 से 60 लाख ही अधिकतम पैकेज का ऑफर दिया गया था. फेसबुक की तरफ से यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है.

मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने खाया जहर, छात्रा हुई बेहोश; दोनों अस्‍पताल में भर्ती

जनवरी में ही मिल गया था ऑफर लेटर
बताया जा रहा है कि अदिति को जनवरी महीने में ही ऑफर लेटर मिल गया था. पटना एनआईटी में पढ़ने वाली आदिति झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाली हैं. उनके पिता संजय तिवारी टाटा स्टील में कार्यरत हैं, जबकि माता मधु सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. अदिति की इस उपलब्धि से जहां एनआईटी के शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है, वहीं बाकि छात्र-छात्राओं ने भी इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए अदिति को बधाई दी है.

कैंपस प्‍लेसमेंट
पटना NIT में फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं का मल्टीनेशनल कंपनी में हर वर्ष चयन किया जाता है और पैकेज भी काफी ज्यादा होता है. पिछले 5 साल से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा पैकेज पर यहां के किसी छात्रों का चयन नहीं हुआ था. अदिति ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर संस्थान का मान बढ़ाया है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: फेसबुक, झारखंड समाचार, पटना समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here