
[ad_1]
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. नेपाल के विराटनगर में आयोजित विराट एक्सपो 2079 के लिए सीमांचल वासियों को आमंत्रण आया है. इसके लिए अयोजन समिति के अध्यक्ष सहित कई प्रतिनिधि पूर्णिया पहुंचे.नेपाल से आए विराट एक्स को 2079 के प्रेसिडेंट राजन श्रेष्ठ, संजय अग्रवाल, सुनील भगत सहित अन्य सदस्यों मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि इसबार का विराट एक्सपो 2079 ज्यादा खास होगा. इस एक्सपो में कुल 10 देश भाग लेंगे. सभी अलग अलग देशों के द्वारा अलग-अलग तरह के स्टॉल लगाया जायेगा.
इन महत्वपूर्ण विषयों के लगेंगे स्टॉल
नेपाल एक्सपो 2079 की प्रेसिडेंट काजल श्रेष्ठ ने कहा कि इस एक्सपो में कई महत्वपूर्ण जानकारियां आदान प्रदान होगी. इसमें 10 देश भाग लेगा.जिसमें साधन और संसाधन दोनों तरह के स्टॉल होंगे. कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, दैनिक जीवन सहित अन्य चीजों के स्टॉल लगेंगे.
15 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा
काजल श्रेष्ठ ने कहा कि विराट एक्स को 15 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा. वही इस आयोजन में लगभग तीस लाख स्टॉल लगाए जाएंगे. वहीं अन्य तरह की भी कई खास सुविधाएं होंगी. नेपाल से आए संजय अग्रवाल ने बताया यह एक्सपो इस बार खास तर्ज पर लगाया जा रहा है. बिहार की धरती पूर्णिया, जो फणीश्वर नाथ रेणु की धरती है. यहां पहुंचकर पूर्णिया के सभी गणमान्य लोगों के साथ फणीश्वर नाथ रेणु को नमन करता हूं.
मित्रता, व्यापार सहित पर्यटक स्थल को मिलेगा बढ़ावा
पूर्णिया वासियों से अपील करते हुए कहा की आप सभी लोग जरूर आएं. एक्सपो का आनंद लें. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पहले भी नेपाल और भारत की मित्रता काफी गहरी रही है और गहरी रहेगी. साथी मित्रता को बढ़ाने एवं व्यापार सहित पर्यटक स्थल को बढ़ावा देने पर पूर्णिया वासियों से भरपूर सहयोग की उम्मीद है.
सीमांचल वासियों के लिए बनेगा हेल्पलाइन काउंटर
उन्होंने कहा किस सीमांचल और पूर्णिया वासियों के लिए विशेष रूप से हेल्पलाइन काउंटर होगा. जिसमें भारत के किसी भी लोगों को कोई भी पूछताछ करने में या कोई भी समस्या होने पर तुरंत समाधान हो पाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
प्रथम प्रकाशित : 12 दिसंबर, 2022, 20:04 IST
[ad_2]
Source link