Home Bihar Good News: नए साल में सीवान को नए पुल की सौगात, जानिए किस तारीख से शुरू होगी आवाजाही

Good News: नए साल में सीवान को नए पुल की सौगात, जानिए किस तारीख से शुरू होगी आवाजाही

0
Good News: नए साल में सीवान को नए पुल की सौगात, जानिए किस तारीख से शुरू होगी आवाजाही

[ad_1]

रिपोर्ट:अंकित कुमार सिंह

सीवान. नए साल में सीवान के लोगों को जिला प्रशासन ने बड़ी सौगात दी है. दाहा नदी पर करोड़ों की लागत से पुलिया बनकर लगभग तैयार हो चुकी है. जल्द ही पुलिया से आवागमन शुरू होने की खबर मिलने पर जिले के लोगों में खुशी की लहर है. अब लोगों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. बड़े वाहनों का प्रवेश भी शहर में हो सकेगा. वाहनचालकों को शहर में प्रवेश करने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. अब इस नए पुल के शुरू होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

सीवान के बीचों-बीच बहने वाली दाहा नदी शहर को दो हिस्सों में बांटती है. दाहा नदी पार करने के बाद ही सीवान मुख्यालय में प्रवेश किया जाता है. शहर को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण कराया गया है. पुलिया अवरुद्ध हो जाने से सीवान शहर में प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है और लोगों को काफी लंबी दूरी तय करने पड़ जाती है. यही वजह है कि सीवान मुख्यालय को जोड़ने वाली दाहा नदी को सीवान का सेतु कहा जाता है.

671.91 लाख की लागत से बन रहा है पुल

फिलहाल दाहा नदी पर स्थित पुरानी पुलिया से परिचालन हो रहा है. क्षतिग्रस्त पुलिया पर सिर्फ छोटे वाहनों को ही अनुमति है. पिछले 4 महीने से लोगों को दरोगा राय पाथ से बाईपास और रेलवे स्टेशन होते हुए मुख्यालय आना पड़ता था. वैकल्पिक मार्ग गोपालगंज मोड़ होते हुए हॉस्पिटल रोड होकर भी लोग मुख्यालय आते थे, जिससे समय और ईंधन दोनों ज्यादा लग रहे थे. जाम का सिरदर्द अलग. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया के पास ही 671.91 लाख की लागत से बन रहे नए पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई. अब 26 जनवरी से नई पुलिया से आवाजाही शुरू हो जाएगी. 26 जनवरी से नई पुलिया को शुरू और पुरानी को बंद कर दिया जाएगा.

टैग: पुल निर्माण, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here