Home Bihar Good News: दरभंगा शहर में अब नहीं लगेगी जाम, 4 मुख्य सड़कों का भेजा प्रस्ताव, पढ़ें डिटेल्स

Good News: दरभंगा शहर में अब नहीं लगेगी जाम, 4 मुख्य सड़कों का भेजा प्रस्ताव, पढ़ें डिटेल्स

0
Good News: दरभंगा शहर में अब नहीं लगेगी जाम, 4 मुख्य सड़कों का भेजा प्रस्ताव, पढ़ें डिटेल्स

[ad_1]

दरभंगा. बिहार के दरभंगा शहरी क्षेत्र में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है. घंटों स्कूली बच्चे और इमरजेंसी गाड़ियां इस जाम में हांफते दिखती है. लेकिन अब कुछ हद तक इन जाम की समस्या से शहरी क्षेत्र में लोगों को निजात मिलने वाली है. बहुत जल्द शहर के अलग-अलग हिस्सों में चार प्रमुख सड़कों का निर्माण होना है. जिससे कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या कम उत्पन्न हो. गौरतलब है कि यह सड़क पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनाया जाना है जिसका प्रारंभिक कार्य लगभग पूरा हो चुका है. पथ निर्माण विभाग के द्वारा इन चार सड़कों का प्राक्कलन राशि बनाकर हायर अथॉरिटी को भेज दिया गया है.

जल्द ही होगा निर्माण कार्य प्रारंभ
जानकारी देते हुए पथ निर्माण विभाग दरभंगा के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पथ निर्माण विभाग का एक सामान्य रूप से पूरे बिहार स्तर पर एक नीतिगत निर्णय है जो शहर के क्षेत्र के सड़कें हैं. प्रायः नगर निगम या नगर क्षेत्र में उसका एक मापदंड निर्धारित किया गया है. उस मापदंड में आने वाले सड़कों को पथ निर्माण के द्वारा हस्तांतरण करते हुए उसके चौड़ीकरण और मजबूती करण का प्रस्ताव भेज दिया है. यह प्राथमिकता पूरे बिहार स्तर पर बना है, इसके तहत दरभंगा शहर के चार प्रमुख के सड़कों को लिया गया है. इन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए हम लोग प्राक्कलन भी विभाग को समर्पित कर दिए हैं. बहुत जल्द इन चार सड़कों का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

इन चार सड़कों के निर्माण का भेजा प्रस्ताव
शहर में जाम की समस्या को कम और जन समाज को सुविधा हो उसमें काफी सहूलियत होगी. इन चार सड़कों का होगा निर्माण कार्य. महात्मा गांधी कॉलेज से अलीनगर PWD रोड खरगा सहनी चौक भाया परमेश्वर चौक से बेला दुर्गा मंदिर PWD रोड ईस्ट PTC चारदीवारी से रेलवे लाइन तक टोटल 2.200 KM. किलोमीटर.

एलएन मिश्रा रोड बैरौलिया निवास से शिवाजी चौक भाया परवा गादी और मशरफ बाजार चौक से साउथ पुलिस स्टेशन एलएन मिश्रा पीडब्ल्यूडी रोड और शिवाजी चौक से गामी डिपार्टमेंट स्टोर वाया डॉ. रामबाब खेतान नियर पीडब्ल्यूडी रोड तक टोटल 1. 550 KM. म्यूजियम गुमती VIP Road से जेपी चौक वाया ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल विद्यापति चौक, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल वेस्ट लक्ष्मीसागर दुर्गा मंदिर और गोदाम चौक से विद्यापति चौक वेस्ट ओवरब्रिज रेलवे क्रॉसिंग नियर पीडब्ल्यूडी ओवर ब्रिज तक टोटल 1.730 KM.

दरभंगा टावर वाया भगत सिंह चौक पंसारी पेट्रोल पंप से मिर्जापुर चौक दरभंगा टावर से राजा बाबू पेट्रोल पंप हसन चौक लालबाग पोस्ट ऑफिस पीडब्ल्यूडी रोड एनसीसी ऑफिस से भोगेंद्र झा चौक पीडब्ल्यूडी मिलन वाइन लालबाग पोस्ट ऑफिस से पंसारी पेट्रोल पंप भगत सिंह चौक से सीएम साइंस कॉलेज पीडब्ल्यूडी मेन गेट से ईस्ट मूसा का हाई स्कूल नगर निगम वाया मारवाड़ी स्कूल से पीडब्लूडी रोड एलएन मिश्रा रोड तक टोटल 2.70 KM.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 26 जनवरी, 2023, दोपहर 2:25 बजे IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here