Home Bihar Good News: तमुरिया स्टेशन पर खुला माल गोदाम, व्यापारियों को मिला बड़ा फायदा, जानें कैसे?

Good News: तमुरिया स्टेशन पर खुला माल गोदाम, व्यापारियों को मिला बड़ा फायदा, जानें कैसे?

0
Good News: तमुरिया स्टेशन पर खुला माल गोदाम, व्यापारियों को मिला बड़ा फायदा, जानें कैसे?

[ad_1]

रिपोर्ट – रितेश कुमार
समस्तीपुर. रेल मंडल के तमुरिया रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम खुलने से कारोबारियों में काफी उत्साह है. पता चलता है कि समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन यात्री और कारोबारियों की सुविधा के लिए यह सुविधा मुहैया कराने को लेकर संकल्पित है. बताया जाता है कि रेलवे मंडल के झंझारपुर – निर्मली रेलखंड के तमुरिया रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम शुरू की गई है.अभी से स्टेशन से कोई भी व्यापारी देश में कहीं के लिए माल बुक करा सकता है.

तमुरिया रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम खुलने से लोग उत्साह
बताया जाता है कि तमुरिया रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम खुलने के कारण स्थानीय व्यवसायियों को इसका लाभ मिलेगा.व्यवसाय अब देश स्तर पर अपना कारोबार कर सकते हैं वहीं विभिन्न स्थानों से कारोबारी माल की आयात भी कर सकेंगे साथ ही. जिससे उन्हें कारोबार में फायदा मिलेगा साथ ही इन मालगदाम को आवक एवं जावक दोनों के लिए खोला गया है.जिससे व्यापारियों को दूसरे राज्य से सामान लाने और ले जाने में काफी फायदा होगा.

माल गोदाम खुलने से व्यापारी दूसरे राज्य से आसानी से मंगवा सकते हैं माल
समस्तीपुर रेल मंडल के तमुरिया, झंझारपुर, मधुबनी, निर्मली, के नजदीक है. वैसे व्यापारी गण जो सड़क मार्ग से अपना माल या तो बाहर भेजते हैं या बाहर से मंगवाते हैं, तो वे रेल माल गोदाम का प्रयोग कर सकते हैं. व्यापारियों को सड़क मार्ग की अपेक्षा रेलवे में माल भारत काफी कम लगता है.माल सुरक्षित एवं कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच जाता है. जिससे व्यापारियों को समय के बचत होने के साथ-साथ सामग्री भी सुरक्षित रहता है.समय पर उन सामानों का उपयोग हो जाता है जो व्यापारियों के लिए काफी लाभदायक है.

टैग: बिहार के समाचार, Samastipur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here