
[ad_1]
दरभंगा. महिलाओं की यात्रा अब और सुगम और आरामदायी होगी. अब वह बेफ्रिक होकर यात्रा कर सकती हैं. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विभाग के द्वारा कुछ गाड़ियों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन लगाए जा रहे हैं. इस डिवाइस और बटन के लगने से अब जिले की महिलाएं अपने आपको ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी. यात्रा के दौरान अमूमन देखा जाता है कि कुछ मनचलों की ओर से लड़कियों पर या महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और छेड़खानी की जाती है. ऐसे में अब इनपर लगाम लगेगी. इसके साथ यात्रा कर रही महिलाओं को कहीं से भी असुरक्षित महसूस हो रही हो तो उस वक्त बसों में लगे पैनिक बटन को दबाकर वह अपने आप को सुरक्षित कर सकती हैं.
बसों पर लगे पैनिक बटन को दबाते ही 112 पर जाती है सूचना
जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे ही आप बसों में लगे पैनिक बटन को दबाएंगे 112 नंबर पर इसकी सूचना जाती है और बस में लगे व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस के जरिए पुलिस प्रशासन आप तक जल्द पहुंच जाती है. अभी परिवहन विभाग की ओर से इस तरह की ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जा रही है. अब तक 360 बसों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जा चुकी है और बसों पर काम चल रहा है. इसमें अभी फिलहाल स्कूल बस, यात्री बस, ट्रक, कैब, जैसी चीजों पर ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जा रही है.
प्राथमिकता के आधार पर लगाई जा रही है डिवाइस
डीटीओ ने बताया कि अगर इस पर किसी भी तरह की छेड़खानी या अनहोनी होती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि स्कूलों में प्राथमिकता के तौर पर डिवाइस को लगाया जा रहा है. इससे फायदा यह होगा कि स्कूल संचालक भी अपनी बस की स्थिति को देख सकेंगे. परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जनवरी 2019 से पहले पंजीकृत सभी सार्वजनिक वाहनों में वीएलटीडी युक्त पैनिक बटन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 28 अप्रैल, 2023, दोपहर 3:13 बजे IST
[ad_2]
Source link