
[ad_1]
कुंदन कुमार/गया. गया जंक्शन से लखनऊ जाने के लिए यात्रियों को अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. दरअसल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लखनऊ और पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य परिचालित की जा रही ट्रेन संख्या 14262/14261 वाया सुलतानपुर एवं 14260/14259 वाया प्रतापगढ़ एकात्मता एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार गया जंक्शन तक करने का निर्णय लिया गया है. यह परिचालन विस्तार लखनऊ से 27 अप्रैल से तथा गया से 28 अप्रैल से प्रभावी होगा.
बिहार के इन स्टेशन पर होगा ठहराव
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जंक्शन तक विस्तारित मार्ग में एकात्मता एक्सप्रेस का भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन तथा अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर भी ठहराव प्रदान किया गया है. इससे पहले गया से लखनऊ जाने के रेल यात्रियों को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाना पड़ता था और वहां से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. लेकिन अब यात्रियों को परेशान होने की जरुरत नही है. गया से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन सुविधा शुरु हो गई है.
आपके शहर से (गया)
जानिए क्या है टाइमिंग
गाड़ी संख्या 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस वाया सुलतानपुर 27 अप्रैल को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस लखनऊ से 23:55 बजे खुलकर अगले दिन 07:15 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं पहुंचेगी. यहां से यह 07:25 बजे खुलकर 08:07 बजे भभुआ रोड, 08:42 बजे सासाराम, 09:00 बजे डेहरी ऑन सोन, 09: 18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकते हुए 10:35 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.
गाड़ी सं.14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस वाया सुलतानपुर 28 अप्रैल को गाड़ी सं. 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया जं. से 19.00 बजे खुलकर 19.40 बजे अनुगह नारायण रोड स्टेशन, 19.58 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.15 बजे सासाराम, 20.50 बजे भभुआ रोड रूकते हुए 22.40 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी और वहां से 22.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
गाड़ी सं.14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस वाया प्रतापगढ़ 29 अप्रैल को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस लखनऊ से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं पहुंचेगी तथा यहां से यह 06.55 बजे खुलकर 08.07 बजे भभुआ रोड, 08.42 बजे सासाराम, 09.00 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकते हुए 10.35 बजे गया जं. पहुंचेगी.
गाड़ी सं.14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस वाया प्रतापगढ़ 30 अप्रैल को गाड़ी सं.14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया जं. से 19.00 बजे खुलकर 19.40 बजे अनुगह नारायण रोड स्टेशन, 19.58 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.15 बजे सासाराम, 20.50 बजे भभुआ रोड रूकते हुए 22.40 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी और वहां से 22.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
आमजन को लाभ होगा
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि लखनऊ और पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य 14262/61 एवं 14260/59 एकात्मता एक्सप्रेस का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा. एकात्मता एक्सप्रेस के गया जंक्शन तक विस्तार से मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों व आसपास के क्षेत्र के लोगों को वाराणसी एवं लखनऊ आवागमन के लिए एक और सीधी त्वरित ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी. जिससे आमजन को लाभ होगा. साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया की ओर जाने वाले यात्री भी लाभान्वित होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Gaya news, भारतीय रेल
पहले प्रकाशित : 26 अप्रैल, 2023, 21:21 IST
[ad_2]
Source link