Home Bihar Good News: एडवेंचर स्पॉट के रूप में डेवलप होगी सहरसा की मत्स्यगंधा झील, नेचुरल ब्यूटी के साथ लगेगा बोटिंग का तड़का – good news saharsas matsyagandha lake will be developed as an adventure spot boating with natural beauty – News18 हिंदी

Good News: एडवेंचर स्पॉट के रूप में डेवलप होगी सहरसा की मत्स्यगंधा झील, नेचुरल ब्यूटी के साथ लगेगा बोटिंग का तड़का – good news saharsas matsyagandha lake will be developed as an adventure spot boating with natural beauty – News18 हिंदी

0
Good News: एडवेंचर स्पॉट के रूप में डेवलप होगी सहरसा की मत्स्यगंधा झील, नेचुरल ब्यूटी के साथ लगेगा बोटिंग का तड़का – good news saharsas matsyagandha lake will be developed as an adventure spot boating with natural beauty – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट : मो. सरफराज आलम

सहरसा. यदि आप घूमने के शौकीन हैं और झील में वोटिंग का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कोसी क्षेत्र के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के लोगों के लिए सहरसा शहर का मत्स्यगंधा झील वैसे तो पहले भी आकर्षण का केंद्र रही है, लेकिन इस झील को पर्यटन के दृष्टिकोण से और अधिक विकसित करने की पहल शुरू कर दी गई है.

इसके लिए सहरसा के जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर पटना से आर्किटेक्ट इंजीनियर को बुलाया गया था. इंजीनियर ने झील का मुआयना कर इसे विकसित कर और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए सभी पहलुओं की छानबीन की. संभावना जताई जा रही है कि बहुत जल्द मत्स्यगंधा झील अपने नए लुक में दिखने लगेगी. इसके बाद यहां आनेवाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ जाएगी.

इस तरह से किया जाएगा विकसित

बताया जा रहा है कि सहरसा जिले में पर्यटन के लिए मत्स्यगंधा झील से बेहतर कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां लोग आकर आनंद का अनुभव कर सकें. इसे देखते हुए मत्स्यगंधा झील को अब एडवेंचर स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा. साथ ही नेचुरल ब्यूटी का इंपैक्ट और बढ़ाया जाएगा. जाहिर है इसके बाद यहां आनेवाले लोगों को इस झील का रोमांचक और आकर्षक स्वरूप देखने को मिलेगा. योजना है कि यहां वोटिंग को और अधिक डेवलप किया जाएगा. झील के किनारे और फुटपाथ को भी री-डेवेलप किया जा सकता है. आसपास कुछ फूडिंग और चाय-कॉफी स्टॉल भी बनाने की संभावना तलाशी जा रही है. साथ ही लाइटिंग और लैंडस्केप से नेचुरल लुक दिया जाएगा.

क्या कहते हैं आर्किटेक्ट इंजीनियर

पटना से पहुंचे आर्किटेक्ट इंजीनियर कुमार अनुराग ने बताया कि सहरसा डीएम का विजन है कि पूरे झील परिसर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को डिवेलप किया जाए. ताकि लोग यहां आकर अपना समय सुकून से व्यतीत कर सकें. इससे रिलेटेड झील परिसर की सभी साइट दुरुस्त की जाएंगी. साथ ही अन्य स्थानों पर भी आकर्षक लाइट लगाई जाएगी. प्रोजेक्ट में क्या लागत आएगी, फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं किया गया है.

टैग: बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट, बिहार के समाचार, पर्यटन व्यवसाय

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here