Home Bihar Gold-Silver Price in Patna Today: सोने-चांदी के बाजार में खरमास का असर, जानिए पटना में क्या हैं रेट

Gold-Silver Price in Patna Today: सोने-चांदी के बाजार में खरमास का असर, जानिए पटना में क्या हैं रेट

0
Gold-Silver Price in Patna Today: सोने-चांदी के बाजार में खरमास का असर, जानिए पटना में क्या हैं रेट

[ad_1]

रिपोर्ट – उधव कृष्ण


पटना. राजधानी में सोने-चांदी की खरीदारी बड़े पैमाने पर की जाती है. त्योहारों और विवाह के सीजन के दौरान तो ये शॉपिंग और ज्यादा तेज हो जाती है. हाल ही में वेडिंग सीजन में भी ऐसा ही देखने को मिला. लेकिन वेडिंग सीजन खत्म होने के बावजूद सोने-चांदी के दाम में गिरावट नहीं देखी जा रही है.

पटना में आज सोने की कीमत

24 कैरेट के लिए आपको 54,510 रुपये प्रति 10 ग्राम लगेंगे. बता दें कि आज पटना में 24 कैरेट सोने के दाम प्रति 1 ग्राम 5,451, प्रति 10 ग्राम 54,510 और प्रति 100 ग्राम 5,45,100 है. तो वहीं 22 कैरेट के लिए 50,000 रुपये देने होंगे. बताते चलें कि आज पटना में 22 कैरेट सोना का दाम प्रति 1 ग्राम 5,000, प्रति 10 ग्राम 50,000 और प्रति 100 ग्राम 5,00,000 है.

आपके शहर से (पटना)

पटना में आज चांदी की कीमत

पटना में चांदी प्रति ग्राम 1 ग्राम 72.30, प्रति 10 ग्राम 723, प्रति 100 ग्राम 7,230 और प्रति किलोग्राम 72,300. बता दें कि चांदी के दाम में कल की तुलना में प्रति 1 ग्राम 1.23 की बढ़ोतरी हुई है.

शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.

सोना खरीदने में ना करें देरी

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 14 जनवरी को मकर संक्राति के बाद आने वाले वेडिंग सीजन में अभी काफी समय है. ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा. साथ ही सोने का व्यापार करने वाले व अनिल गुप्ता का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर पर अथवा उसके भी पार पहुंच जाएगा. ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें, ताकि आपको कुछ फायदा हो सके.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, सोने की कीमत

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here