
[ad_1]
चुनावी रंजिश में घटना को दिया अंजाम: जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने तल्ख लहजे में कहा कि यह घटना हमारे घर होती तो दबंगों को गोली मार देते। मेरी भांजी केसरी मांझी पंचायत समिति का चुनाव जीती है। जिसपर कोइरी समाज खुन्नस खाएं बैठे हैं। चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं पीड़ित केसरी मांझी के बेटे अविनाश ने बताया कि वे सभी दबंग किस्म के लोग हैं। किसी को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहते हैं। भुईया समझ कर प्रताड़ित किया गया है। पहले भी धमकी दी जा रही थी। सोमवार की शाम में अपराधियों ने केसरी मांझी के परिजनों पर जानलेवा हमला किया।
‘रायफल, बंदूक और तलवार से लैस थे हमलावर’
अविनाश के मुताबिक ‘जब हमलोग बाहर निकले तो देखा कि भाभी को कुछ लोग जबरन उठा कर ले जा रहे थे। इस पर हमलोगों ने विरोध किया तो सभी लोगों ने रायफल, बंदूक और तलवार के साथ हमला बोल दिया। बावजूद इसके हमलोग निहत्थे ही उनसे भिड़ गए। इस पर उनलोगों ने बंदूक की बट से मार कर मेरे भाई को जख्मी कर दिया। जब भाभी ने इसका विरोध किया तो उनकी गर्दन और पैर पर तलवार से हमला कर दिया गया। उन्हें बचाने के दौरान मैं भी जख्मी हो गया।’ अविनाश के मुताबिक उनकी मां ने पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव लड़ा था जिसका गांव के ही कुछ लोग विरोध कर रहे थे और उन्हीं ने ये हमला किया।
[ad_2]
Source link