
[ad_1]
कुंदन कुमार
गया. गया जिले में पिछले कुछ वर्षो से मोबाइल चोरी की घटना में वृद्धि हो गई है .हर दिन किसी न किसी व्यक्ति कामोबाइल चोरी या छीनतई हो जाता है. इन मोबाइल का प्रयोग अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए किया जाता है. मोबाइल चोरी की घटना में हो रहे वृद्धि को देखते हुए गया पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर जिला आसूचना ईकाई के द्वारा अभियान चलाकर फरवरी और मार्च महीने मे 38 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. जिसमें 8 मोबाइल फोन को मोबाइल धारक को कुछ दिन पहले सुपुर्द कर दिया गया है. शेष 30 मोबाइल मंगलवार को मोबाइल धारक को सुपुर्द कर दिया गया.
अभियान चलाकर 40 मोबाइल किया गया है बरामद
इससे पूर्व जनवरी महीने में भी गया पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर 40 मोबाइल फोन की बरामदगी हुई थी. जिसे 26 जनवरी को सभी मोबाइल धारको को मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया था. मोबाइल चोरी की घटना को देखते हुए गया पुलिस ने आम लोगों के लिए एक वाट्सएप नंबर जारी किया है. साथ ही अपील की गई है की इस पर सनहा और मोबाइल का पेपर इसपर भेज दें. इसके लिए आपको 7543077077 पर मोबाइल चोरी या खो जाने की थाना सनहा एवं मोबाइल के कागजात का छाया प्रति भेजे.
गया पुलिस आपके खोये मोबाइल की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास करेगी और बरामदगी होने पर उक्त मोबाइल धारक को सूचित कर दिया जाएगा. गया पुलिस ने आम लोंगो से अपील किया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना रशीद के पुराना मोबाइल की खरीदारी कभी न करें.
पुलिस विशेष अभियान चलाकर करती है बरामद
इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया जिन व्यक्ति कीमोबाइल चोरी, गुम या लुट हो गई है. उसकी बरामदगी के लिए गया पुलिस विशेष अभियान चलाकर मोबाइल की बरामदगी की गई है. मोबाइल धारक को सुपुर्द कर दिया गया है. जिन व्यक्ति की मोबाइल चोरी हो गई हो, वह गया पुलिस के द्वारा जारी किए गये नंबर 7543077077 वाट्सएप पर मोबाइल का डाक्यूमेंट और थाना में दर्ज सनहा की छाया प्रति भेज दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 29 मार्च, 2023, 18:35 IST
[ad_2]
Source link