Home Bihar Gaya News : पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला, बंदूक- तलवार से लैस अपराधियों ने किया वार

Gaya News : पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला, बंदूक- तलवार से लैस अपराधियों ने किया वार

0
Gaya News : पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला, बंदूक- तलवार से लैस अपराधियों ने किया वार

[ad_1]

बिप्लव कुमार, गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के रिश्तेदारों पर ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। इस कांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हमले में आधे दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। ये सबकुछ गया जिले के बाराचट्‌टी के मोहकमपुर गांव में हुआ है। इस कांड के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित और कोई नहीं बल्कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की भांजी केशरी देवी हैं और बाराचट्‌टी के मोहकमपुर गांव की रहने वाली हैं। केशरी देवी वहीं की पंचायत सदस्य भी हैं। फिलहाल सभी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

पूर्व सीएम के परिवार पर अटैक
जीतन राम मांझी की भांजी के बेटे अविनाश कुमार ने बताया कि ‘गांव के लोगों ने पंचायत चुनाव की रंजिश झुमटा (होली के दो दिन दिन बाद रंग खेलने के लिए निकलने वाला जुलूस) की रात निकाली है। हमारा टायलेट घर के बाहर है लेकिन दीवार से सटा हुआ है, हमारी भाभी प्रिया देवी रात को टायलेट गई थीं। इसी बीच उनकी चीख की आवाज सुनाई दी। इस पर मां केशरी देवी ने कहा कि देखो तो भाभी के साथ क्या हुआ वह क्यों चीख रही हैं।’
21000 रेड, 3000 अरेस्ट, फिर भी शराब पीकर क्यों मर रहे लोग… आखिर कौन है बिहार का ‘रक्तबीज’ राक्षस
‘रायफल, बंदूक और तलवार से लैस थे हमलावर’
अविनाश के मुताबिक ‘जब हमलोग बाहर निकले तो देखा कि भाभी को कुछ लोग जबरन उठा कर ले जा रहे थे। इस पर हमलोगों ने विरोध किया तो सभी लोगों ने रायफल, बंदूक और तलवार के साथ हमला बोल दिया। बावजूद इसके हमलोग निहत्थे ही उनसे भिड़ गए। इस पर उनलोगों ने बंदूक की बट से मार कर मेरे भाई को जख्मी कर दिया। जब भाभी ने इसका विरोध किया तो उनकी गर्दन और पैर पर तलवार से हमला कर दिया गया। उन्हें बचाने के दौरान मैं भी जख्मी हो गया।’ अविनाश के मुताबिक उनकी मां ने पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव लड़ा था जिसका गांव के ही कुछ लोग विरोध कर रहे थे और उन्हीं ने ये हमला किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here