Home Bihar Gaya News: ‘नसेर से टक्कर लेना छोड़ दो, वरना गोली मार देंगे’, RJD विधायक विनय यादव को मिली जान से मारने की धमकी

Gaya News: ‘नसेर से टक्कर लेना छोड़ दो, वरना गोली मार देंगे’, RJD विधायक विनय यादव को मिली जान से मारने की धमकी

0
Gaya News: ‘नसेर से टक्कर लेना छोड़ दो, वरना गोली मार देंगे’, RJD विधायक विनय यादव को मिली जान से मारने की धमकी

[ad_1]

बिप्लव कुमार, गया: गया में अपराधी बेखौफ हैं। इस क्रम में गुरुआ विधानसभा के राजद विधायक विनय कुमार यादव (RJD MLA Vinay Kumar Yadav) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कई हस्तलिखित पर्चा चिपकाकर धमकी दी गई है। गुरुआ थाना से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर धमकी वाले पर्चे चिपकाए गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुटी है।


नसेर से टक्कर लेना छोड़ दो, वरना गोली मार देंगे
धमकी वाले पर्चे में कहा गया है कि नसेर से टक्कर लेना छोड़ दो, वर्ना गोली मार देंगे। पर्चे पर लिखा गया है कि कुछ मामलों का केस विधायक विनय यादव पुलिस की मिलीभगत से नहीं होने देते हैं। नसेर गांव के केस गुरुआ थाना में जाने के बाद भी विधायक ने केस को आगे नहीं बढ़ने दिया। पर्चे में किसी कुंदन यादव के नाम का भी जिक्र किया है, कहा गया है कि कुंदन यादव और विनय यादव मिलकर केस नहीं होने देते हैं। गुरुआ थाना में विधायक दारोगा को मना कर देते हैं, जिसके बाद केस नहीं हो पाता है। इस तरह से नसेर से टक्कर लेते रहने पर विधायक को बेमौत मार दिया जाएगा।

धमकी वाले चार पर्चे चिपकाए गए हैं
गुरुआ थाना से 500 मीटर की दूरी पर एक मिडिल स्कूल के समीप विधायक को धमकी देने वाले चार पर्चे चिपकाए गए हैं। पर्चे चिपकाए जाने के बाद तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पता लगा रही है कि आखिर किसने इस तरह के पर्चे चिपकाए हैं। हालांकि पोस्टर में विधायक शब्द का जिक्र कहीं नहीं किया गया है। लेकिन विनय यादव लिखा गया है। लेकिन जिस तरह से बातें लिखी गई है, उसके मुताबिक, विधायक विनय कुमार यादव ने बताया है कि यह उन्हीं को धमकी मिली है।

पुलिस तुरंत करें गिरफ्तारी, डर का बना है माहौल: विधायक
गया के गुरुआ विधानसभा के विधायक विनय कुमार यादव ने बताया है कि थाने से महज कुछ दूरी पर ही इस तरह के धमकी भरे पर पर्चे पाए गए हैं। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है। यह गुरुआ पुलिस की नाकामी है। पुलिस को तुरंत कार्रवाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी की गिरफ्तार करना चाहिए। गुरुआ विधायक ने बताया कि इस तरह की धमकी से डर का माहौल बना है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच: थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुआ विधायक को जान मारने की धमकी का पर्चा गुरुआ मिडिल स्कूल के समीप चिपकाया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और इस तरह की हिमाकत करने वाले की तलाश जारी है। जल्द ही धमकी वाला पर्चा चिपकाने वाले की गिरफ्तारी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here