Home Bihar Gaya Nagar Nigam Chunav: ड्रग्स तस्करी की आरोपी महिला ने जीता चुनाव, जेल से ही किया था नामांकन

Gaya Nagar Nigam Chunav: ड्रग्स तस्करी की आरोपी महिला ने जीता चुनाव, जेल से ही किया था नामांकन

0
Gaya Nagar Nigam Chunav: ड्रग्स तस्करी की आरोपी महिला ने जीता चुनाव, जेल से ही किया था नामांकन

[ad_1]

रिपोर्ट- कुंदन कुमार

गया. बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022) के नतीजे 30 दिसंबर को घोषित किए गए. इस चुनाव में गया नगर निगम के वार्ड संख्या- 3 से लाक्षो देवी करीब 700 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गई हैं. लाक्षो देवी को लेकर खास बात ये है वो पिछले 1 साल से ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल में बंद थीं.न्यूज 18 नहीं

जेल में बंद रहने के दौरान ही लाक्षो देवी ने नामांकन किया और पिछले शनिवार को जमानत पर जेल से बाहर आईं. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, वह सबसे बड़ी ड्रग्स सप्लायर थीं और इससे पहले भी जेल जा चुकी हैं. लाक्षो देवी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. वार्ड संख्या 3 क्षेत्र में करीब 4000 वोटों का मतदान हुआ था. 700 मतों के भारी अंतर से इन्होंने जीत दर्ज की है.

न्यूज़- 18 लोकल से बात करते हुए लाक्षो देवी ने बताया कि जनता ने उन्हें दोबारा चुनाव जिताया है. यह जीत जनता की जीत है. चुनाव का प्रचार प्रसार जनता के द्वारा ही किया गया. करीब 4000 वोटों का मतदान हुआ था. 700 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है.

आपके शहर से (पटना)

बेबुनियाद हैं आरोप

लाक्षो देवी ने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाया गया, वह पूरी तरह गलत है. अगर हम गलत किए होते तो जनता हमें सहयोग नहीं करती. यह जनता का सहयोग था कि पूरे वार्ड के लोग ने एकतरफा मतदान किया. इस जीत पर उन्होंने वार्ड नंबर 3 के सभी जनता को धन्यवाद दिया है.

बता दें कि गया नगर निगम चुनाव को लेकर 29 प्रत्याशी मेयर पद, 11 प्रत्याशी डिप्टी मेयर तथा 269 प्रत्याशी पार्षद पद के उम्मीदवार थे. गया कॉलेज मतगणना कार्य को सही तरीके से सम्पन्न कराने के 84 टेबल बनाये गए हैं. साथ ही 252 मतगणना कर्मी लगाए गये हैं. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशानिक स्तर पर कड़ी व्यवस्था की गई है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. महिला जवानों की भी तैनाती की गई है. प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाए. इसके लिए डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.

टैग: बिहार के समाचार, Gaya news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here