Home Bihar Gaya Loot: गया में चावल व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट, दुकान से नगदी और चांदी छीनकर ले गए अपराधी

Gaya Loot: गया में चावल व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट, दुकान से नगदी और चांदी छीनकर ले गए अपराधी

0
Gaya Loot: गया में चावल व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट, दुकान से नगदी और चांदी छीनकर ले गए अपराधी

[ad_1]

बिहार के गया में हथियारबंद अपराधियों ने चावल व्यवसायी से नगदी सहित चांदी लूट ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिखाई देता है कि तीन बदमाश हाथ में तमंचा लेकर दुकान में घुस आते हैं। उनके चेहरे पर मास्क और गमछा लिपटा हुआ है।

गया में चावल व्यवसायी से लूट
गया में लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
गया: बिहा के गया शहर में एक चावल व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट हुई है। बताया जाता है कि व्यवसायी जैसे ही दुकान का शटर गिरा रहे थे, तभी तीन बदमाश पहुंचे और उन्हें हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद दुकान से नगदी और चांदी लूटकर फरार हो गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तलाब मोहल्ला की है। यहां स्थित चावल व्यवसायी से अपराधियों ने हथियार के बल पर 35 हजार रुपये नगद और चांदी के कई सिक्के लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

तीन हथियारबंद अपराधियों ने की लूटपाट

इस संबंध में पीड़ित चावल व्यवसाई नेहाल कुमार ने बताया कि उनका कठोकर तलाब गाड़ी खाना मोहल्ले में चावल की दुकान है। वे चावल के थोक विक्रेता भी हैं। बीती देर रात ट्रक से चावल को उतरवाकर दुकान में रखवा रहे थे। जैसे ही दुकान बंद करने लगे, तभी 3 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने जबरन दुकान में घुसकर मारपीट की और उनके पास रहे 25 हजार रुपये के नोट, 10 हजार के सिक्के के साथ गल्ले में रखे चांदी के भगवान की मूर्ति और चांदी के कई सिक्के लूट लिए।

सीसीटीवी में कैद हुई लूट की घटना

उन्होंने कहा कि इस घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। जाते-जाते अपराधियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। अहले सुबह इसकी सूचना कोतवाली थाना को लिखित रूप से दी। इसके बाद पुलिस ने आकर मामले की छानबीन शुरू की है। उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। साथ ही चोरी किए गए सामानों की बरामदगी की जाए। (रिपोर्ट- बिप्लव कुमार)

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here