Home Bihar Gaya DM Honored: गया के डीएम डॉ त्यागराजन एमएस को केंद्र सरकार ने किया सम्मानित, दिया अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस

Gaya DM Honored: गया के डीएम डॉ त्यागराजन एमएस को केंद्र सरकार ने किया सम्मानित, दिया अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस

0
Gaya DM Honored: गया के डीएम डॉ त्यागराजन एमएस को केंद्र सरकार ने किया सम्मानित, दिया अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस

[ad_1]

बिप्लव कुमार, गया: अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में सचिव कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंट से गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम को नवाजा है। देशभर के 534 जिलों में गया जिले के डिस्टिक स्किल डेवलपमेंट प्लान को अव्वल माना गया। 9 जून को गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम को डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ रोड नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।


भारत सरकार कौशल विकास मंत्रालय की ओर से भारत के प्रत्येक जिले से डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट प्लान की मांग की गई थी। इसके बाद जिला कौशल विकास समिति के मेंबर सेक्रेटरी असिस्टेंट डायरेक्टर एंप्लॉयमेंट के नेतृत्व में डिस्टिक स्किल डेवलपमेंट की ओर से 24 जनवरी 2022 को एक प्लान तैयार कर उसे जिला कौशल विकास समिति गया के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी गया की ओर से उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार को भेजी गई थी।

देशभर 534 जिलों में गया ज़िले के प्लान को अव्वल माना गया
गया जिला कौशल विकास प्लान में मशरूम उत्पादन, पत्थर कट्टी, स्टोन, टूरिज्म, हैंडलूम एवं कृषि पर विशेष रूप से फोकस किया गया था। गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि गया जिले में दो प्रकार की योजनाओं को प्रमुखता से लिया गया, जिसमें बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर में चढ़ने वाले फूल, जो विशेषकर अक्टूबर महीने के बाद काफी बड़े पैमाने पर चढ़ाए जाते हैं, उन सभी फूलों से गुलाल एवं अगरबत्ती बनाने संबंधि कार्य को स्थानीय लोगों में काफी बढ़ावा दिया गया है। उसी प्रकार पत्थर कट्टी के लोगों को बोधगया में टैग किया गया ताकि विभिन्न देशों से आने वाले विदेशी पर्यटक, पत्थर कट्टी के लोगों द्वारा निर्मित विभिन्न स्टैचू/ मूर्तियां की खरीदारी हो सके।

मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में विभिन्न जिलों के 17 जिला पदाधिकारियों के साथ एक घंटे का इंटरेक्शन प्रोग्राम किया गया। जिला पदाधिकारी गया की ओर से माननीय मंत्री भारत सरकार एवं अन्य पदाधिकारियों के समक्ष गया जिला में इस संबंध में किए जा रहे कार्य के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से बताया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here