
[ad_1]
गया में बम डिफ्यूज के दौरान धमाका
जानकारी के मुताबिक, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर 2022 को एक बदमाश गजनी के पास से ये बम जब्त किए गए थे। जब्त किए गए छह बमों को कोर्ट के आदेश पर निष्क्रिय करने के दौरान रविवार दोपहर अचानक ही ये ब्लास्ट हो गए। फल्गु घाट पर ये घटना हुई, जिसमें मौजूद बम निरोधक दस्ता बीएमपी- तीन के एएसआई शिव प्रसाद पासवान और जवान अर्जुन कुमार पंडित के अलावा कोतवाली थाने के दारोगा विद्या प्रसाद यादव, सिपाही प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार घायल हो गए।
Paliganj Patna News: पटना में ऑटो से ट्रक की भिड़ंत, 6 लोग घायल
पांच जवान गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा कि बम निरोधक दस्ते के एएसआई और जवान बमों को निष्क्रिय करने के दौरान इससे संबंधित ड्रेस में नहीं थे। धमाके के बाद आनन-फानन में घायल सभी पुलिसकर्मियों को गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिसकर्मी अर्जुन कुमार पंडित और शिव कुमार पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। फिर वहां से भी दोनों जवानों को पटना एम्स रेफर किया गया।
अररिया में SSB-तस्कर में मुठभेड़, कमांडेंट को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
पटना एम्स में दो जवानों का चल रहा इलाज
पटना एम्स में तत्काल दोनों जवानों का इलाज शुरू किया गया। वही देर रात डीआईजी पटना एम्स पहुंचे और घायल से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। इसी दौरान घायल के परिजनों से भी मुलाकात किया।
[ad_2]
Source link