Home Bihar Gaya Airport News : गया एयरपोर्ट पर दो साल बाद उतरी फ्लाइट, थाईलैंड से पहुंचे 173 यात्री… पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छी खबर

Gaya Airport News : गया एयरपोर्ट पर दो साल बाद उतरी फ्लाइट, थाईलैंड से पहुंचे 173 यात्री… पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छी खबर

0
Gaya Airport News : गया एयरपोर्ट पर दो साल बाद उतरी फ्लाइट, थाईलैंड से पहुंचे 173 यात्री… पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छी खबर

[ad_1]

बिप्लव कुमार, गया: बिहार में पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संकट (Corona Crisis) और लॉकडाउन के चलते गया गया एयरपोर्ट (Gaya Airport Flight News) पर करीब दो साल से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट की आवाजाही फिर से शुरू हो सकती है। यहां अप्रैल और मई महीने में वियतनाम और म्यांमार से स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइटों का आना शुरू हो गया। दोनों देशों से एक दर्जन से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स विदेशी यात्रियों को लेकर गया आ चुकी है। इस बीच जून महीने की भीषण गर्मी के बावजूद गुरुवार को थाईलैंड से एयर एशिया का विमान 173 यात्रियों को लेकर गया पहुंचा।

कोरोना काल में दो साल से बंद थी फ्लाइट की आवाजाही
कोरोना काल के दो साल बाद गुरुवार को विदेशी पर्यटकों को लेकर एयर एशिया की फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर लैंड की। थाईलैंड के पर्यटकों को देख यहां पर्यटन से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की। ऐसा इसलिए क्योंकि पर्यटन सीजन में थाईलैंड से बोधगया सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। इससे बोधगया के पर्यटन कारोबारियों में उम्मीद जगी है।

उड़ान भरने को तैयार झारखंड का देवघर एयरपोर्ट, कोलकाता से आई ट्रायल लैंडिंग के लिए इंडिगो फ्लाइट
विदेशी फ्लाइट्स के परिचालन की भी तैयारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर दिशा निर्देशों में संशोधन किया है। इसके तहत विदेशी एयरलाइंस कंपनियों और यात्रियों को कई पाबंदियों से राहत मिलेगी। अब विदेशी एयर कंपनी सीधे स्पेशल फ्लाइट लेकर यहां आ सकते हैं। इसके पहले किसी चार्टड फ्लाइट की लैंडिंग के लिए पाबंदियों के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सरकार और स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेना होता था। लेकिन अब इसमें छूट दी गई है। जिससे विदेशी चार्टड फ्लाइट की आवाजाही बढ़ेगी।

IGI News: अमेरिका गए शख्स के लगेज से चुराई लाखों की जूलरी, ग्राउंड स्टाफ के 4 कर्मचारियों ने की वारदात
अक्टूबर से शुरू हो जाएगी गया-हनोई की फ्लाइट
गया हवाई रूट पर इंटरनेशनल विमानों की परिचालन अक्टूबर महीने से शुरू हो जाएगी। वियतनाम की विजेट एयरलाइंस अक्टूबर से गया- हनोई (वियतनाम) की रेगूलर सेवा शुरू कर रही है। सप्ताह में तीन दिन इसकी सेवा होगी। एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि मार्च और अप्रैल महीने में वियतनाम और म्यांमार से दर्जनों चार्टर्ड फ्लाइट्स आ रही है। अक्टूबर से नियमित विदेशी विमानों की उड़ान जल्द ही शुरू हो जाएगी। विजेट एयरलाइंस परिचालन शुरू करेगी। जल्द ही उड़ानों का शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

गया रूट पर वियतनाम की नियमित उड़ान भरने वाली विजेट एयरलाइंस ने अपनी सेवा शुरू करने के लिए अनुमति मांगी थी। परिचालन शुरू करने के लिए अनुमति दे दी गई है। बता दें कि राज्य में बोधगया, राजगीर, नालंदा और वैशाली पर्यटन स्थलों पर पर्यटन उद्योग काफी हद तक विदेशी पर्यटकों पर निर्भर है, कोरोना के चलते यहां व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि यहां विदेशी पर्यटकों का आगमन शून्य हो गया था। अब एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने से विदेशी पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। दरअसल हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। इन पर्यटक स्थलों में विभिन्न बौद्ध मठों में अध्ययन को पसंद करने वाले कई पर्यटक लंबे समय तक रुकते हैं। विदेशी पर्यटक पर्यटन उद्योग के लिए आय का एक प्रमुख स्रोत है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here