Home Bihar Gaya: इस कड़ाही में एक बार में बनेगी 30 हजार लोगों के लिए चाय, दलाई लामा के कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी

Gaya: इस कड़ाही में एक बार में बनेगी 30 हजार लोगों के लिए चाय, दलाई लामा के कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी

0
Gaya: इस कड़ाही में एक बार में बनेगी 30 हजार लोगों के लिए चाय, दलाई लामा के कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी

[ad_1]

रिपोर्ट: कुंदन कुमार
गया. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का गया आगमन हो चुका है. करीब 1 महीने तक इनका गया में प्रवास रहेगा. इस दौरान गया के बोधगया में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें 29, 30 और 31 दिसंबर को कालचक्र मैदान में होने वाले दलाई लामा का टीचिंग बेहद अहम है. इसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे. इस टीचिंग को लेकर बोधगया के कालचक्र मैदान में विशेष तैयारी की जा रही है.

दलाई लामा के इस टीचिंग में श्रद्धालुओं के लिए खानपान के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं. कालचक्र मैदान के बगल में एक किचन तैयार किया गया है. इस किचन में श्रद्धालुओं के लिए चाय तैयार किया जाएगा. खास बात यह है कि चाय बनाने के लिए जो बर्तन लाया गया है वो बेहद खास है. इसे वाराणसी से मंगवाया गया है और इसमें एक बार में 30 हजार लोगों के लिए चाय बनाई जा सकती है. तांबे के बने इस कढ़ाई मे अनेकों तरह की चाय बनाई जाएगी. जिसे श्रद्धालुओं को पिलाई जाएगी.

श्रद्धालुओं को दो तरह के चाय पिलाई जाएगी
जानकारी अनुसार दलाई लामा के प्रवचन में शामिल श्रद्धालुओं को दो तरह की चाय पिलाई जाएगी. जिसमें एक नमक चाय तो दूसरी दूध वाली चाय पिलाई जाएगी. दूध के चाय के लिए रोजाना 10000 लीटर दूध की खपत होगी. प्रवचन में शामिल श्रद्धालुओं को दो बार नमक वाले चाय तथा एक बार दूध वाले चाय पिलाए जाएंगे.

भीड़ को देखते हुए किया गया है यह इंतजाम
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को चाय पिलाने के लिए 400 केतली भी मंगवाई गई हैं. इसमें 300 श्रद्धालु लोगों की सेवा में शामिल रहेंगे. इस किचन में 5 बड़े-बड़े चूल्हे बनाए जा रहे हैं ताकि इस बड़े से कड़ाही मे हजारों शद्धालुओं के लिए अलग अलग फ्लेवर की चाय बनाई जा सके. न्यूज़ 18 लोकल जब बोधगया के इस किचन के केयरटेकर से बात की तो उन्होंने बताया वाराणसी से 3 बड़ा कड़ाही और 400 केतली मंगाई गई हैं, ताकि टीचिंग के दौरान श्रद्धालुओं को चाय पिलाई जा सके. इससे पहले दो कड़ाही मंगाई जाती थी, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है, जिसको लेकर 3 बड़े कड़ाही मंगाई गई हैं. इस किचन में चाय बनाने के लिए 10 आदमी काम करेंगे. एक कड़ही में एक बार 30 हजार से ज्यादा लोग के लिए चाय बनाया जा सकती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 23 दिसंबर, 2022, 11:19 पूर्वाह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here