Home Bihar Gate Exam : बक्सर की बेटी ने गेट परीक्षा में 15वीं रैंक लाकर लहराया परचम, जानिए क्या है सपना…

Gate Exam : बक्सर की बेटी ने गेट परीक्षा में 15वीं रैंक लाकर लहराया परचम, जानिए क्या है सपना…

0
Gate Exam : बक्सर की बेटी ने गेट परीक्षा में 15वीं  रैंक लाकर लहराया परचम, जानिए क्या है सपना…

[ad_1]

रिपोर्ट – गुलशन सिंह

बक्सर.जिले में होनहारों की कमी नहीं है. लगातार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले के छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं.इसी कड़ी में बक्सर की बेटी रश्मि कुमारी ने गेट(GATE) 2023 की परीक्षा में पूरे देश में 15वीं  रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. रश्मि मूलरूप से डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत केसठ प्रखंड के दसियांव गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद द्विवेदी की बेटी है. रश्मि की इस सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरे गाँव में खुशी का माहौल है. रश्मि ने गेट परीक्षा के लाईफ साईंस स्ट्रीम में देश भर में 15 वां रैंक हासिल किया है. रश्मि का गेट स्कोर में 884 है. इस परीक्षा में लगभग तीस हजार प्रतिभागी शामिल हुए थे. उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता समेत गांव के लोग खुश हैं. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

व्यवहार न्यायालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं पिता

रश्मि के पिता हरेंद्र प्रसाद द्विवेदी व्यवहार न्यायालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं. जबकि माता मधु देवी अधिवक्ता हैं. रश्मि चार भाई-बहन है. बड़ा भाई एमबीबीएस कर रहा है. छोटा भाई एनडीए कैंडेट है और छोटी बहन दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र से स्नातक कर रही है और वहीं रश्मि अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरु और परिजनों को दी. माता- पिता का कहना है कि रश्मि ने परिवार का मान-सम्मान बढ़ाया है.जिससे परिवार में हर्ष का वातावरण है.

देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करना चाहती है रश्मि

रश्मि की प्रारम्भिक शिक्षा बक्सर से ही हुई है. रश्मि ने अपनी मैट्रिक तक की पढाई बक्सर से हीं की है. जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई बनारस से की है. इसके बाद स्नातक एम.वी. कॉलेज बक्सर से की है. फिलहाल, रश्मि एमएससी की पढ़ाई बीएचयू बनारस से कर रही हैं. इस दौरान वह गेट की परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी. रश्मि ने बताया कि दृढ़ संकल्प के साथ परिश्रम करने से सफलता निश्चित रूप से मिलती है. रश्मि आगे चलकर देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं में काम करना चाहती है.

टैग: बिहार के समाचार, बक्सर न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here