[ad_1]
पटना. चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले (Doranda Treasury Case) में रांची की सीबीआई की विशेष कोर्ट (CBI Special Court) के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू यादव (Lalu Yadav) को दोषी ठहराए जाने पर उनके बेटे और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि यह कोई अंतिम फैसला नहीं है. उनके पास उपरी अदालतों में फैसले को चुनौती देने का विकल्प है. हाईकोर्ट (High Court) के बाद भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जाने का विकल्प रहता है. उन्होंने कहा कि यह कोई अंतिम फैसला नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कई बार निचली अदालत का फैसला पलट दिया जाता है. ऐसा लगता है कि देश में सिर्फ एक ही घोटाला हुआ है. जेल तो सिर्फ गरीबों का नेता गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 80 घोटाले हुए हैं लेकिन किसी भी मामले में कहां कोई जेल गया है. नेता विपक्ष ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि विजय माल्या, मेहुल चोकसी कहां हैं. उन लोगों पर क्या कार्रवाई हुई है. जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. जनता की आंखों में आरजेडी सुप्रीमो निर्दोष हैं.
उन्होंने कहा कि इसमें किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है. ऊपरी अदालत में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जमानत मिल जाएगी.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar politics, Fodder scam, Lalu Yadav, Lalu Yadav News, Tejashwi Yadav
[ad_2]
Source link