Home Bihar Fodder Scam : जब CBI ने लालू यादव की गिरफ्तारी के लिए मांगी थी सेना की मदद, जानिए वो किस्सा

Fodder Scam : जब CBI ने लालू यादव की गिरफ्तारी के लिए मांगी थी सेना की मदद, जानिए वो किस्सा

0
Fodder Scam : जब CBI ने लालू यादव की गिरफ्तारी के लिए मांगी थी सेना की मदद, जानिए वो किस्सा

[ad_1]

रवि सिन्हा, रांची। अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam) के दर्जनों मामले उजागर होने के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) की मुश्किलें बढ़ने लगीं। सत्ता से हटने के महज 5 दिन बाद ही लालू प्रसाद को सरेंडर कर पहली बार 30 जुलाई 1997 को जेल जाना पड़ा था। इससे पहले लालू प्रसाद के अड़ियल रवैये को देखते हुए सीबीआई की ओर से सेना की मदद की मांग करनी पड़ी थी।

हालांकि दबाव में आकर 30 जुलाई 1997 को लालू यादव ने अदालत में सरेंडर कर दिया था और टकराव टल गया। चारा घोटाले में पहली बार 134 दिन तक जेल में रहने के बाद 11 दिसंबर 1997 को लालू प्रसाद जेल से बाहर निकलते थे।

लालू प्रसाद सरेंडर करने के लिए नहीं थे तैयार
चारा घोटाले में वारंट जारी होने के बाद लालू यादव पद छोड़ चुके थे, लेकिन जेल जाने को तैयार नहीं थे। वहीं बिहार पुलिस भी उनकी गिरफ्तारी की कोशिश से बच रही थी। इस बीच सीबीआई के तत्काल संयुक्त निदेशक यूएन विश्वास ने लालू प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए सेना तक की मदद मांग डाली। लेकिन सेना की ओर से तत्काल मदद से इनकार कर दिया गया।

Lalu Yadav Fodder Scam: चारा घोटाले में लालू यादव पर फैसले का काउंटडाउन शुरू, आरजेडी समर्थकों की बेचैनी बढ़ी
फिर ऐसे लालू यादव गए जेल
इस बीच 29 जुलाई 1997 की रात को सीएम आवास घेर लिया गया, रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी, परंतु लालू प्रसाद के समर्थक खुलेआम हिंसक विरोध की धमकी दे रहे थे। स्थिति से निपटने के लिए सेना की तैनाती तक की चर्चा होने लगी। अंततः लालू प्रसाद को झुकना पड़ा और अगली सुबह 30 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद ने चुपचाप सीबीआई कोर्ट में सरेंडर दिया और उन्हें जेल जाना पड़ा।

Lalu Yadav : चारा घोटाला केस में फैसला सुनने रांची पहुंचे लालू, एयरपोर्ट पर बैंड बाजा से स्वागत


लालू को कब-कब जेल जाना पड़ा

– 30 जुलाई 1997 को पहली बार लालू प्रसाद 135 दिन जेल में रहे
– 28 अक्टूबर, 1998 को दूसरी बार 73 दिन जेल
5 अप्रैल 2000 तीसरी बार 11 दिन जेल
– 28 नवंबर 2000 को आय से अधिक संपत्ति मामले में एक दिन जेल
– 3 अक्टूबर 2013 चारा घोटाले के दूसरे मामले दोषी करार दिए जाने पर 70 दिन जेल
– 23 दिसंबर 2017 को चारा घोटाले से तीसरे मामले में सजा हुई
– 24मार्च 2018 को दुमका कोषागार से जुड़े चौथे मामले में सजा हुई, जिसके बाद करीब तीन साल बाद पिछले साल अप्रैल में जेल से रिहा हुए लालू।

35

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here