[ad_1]
रिफाइंड ऑयल के गोदाम में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में अचानक तेल के गोदाम में आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की कई गाडियां घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल आग बुझाने का कार्य जारी है। घटना पटना सिटी के मंगल तालाब के पास की है जहां रिफाइंड ऑयल के गोदाम में आग लगी है।
टहलने वाले लोगों ने किया शोरगुल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अहले सुबह जब लोग टहलने के लिए घर से निकले तो उनकी नजर उठाते हुए तेज धुओं पर पड़ी। लोगों को समझते देर नहीं लगी। आसपास के लोगों के द्वारा शोरगुल करने पर लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। लोगों ने आग लगने की सूचना चौक थाने को दी। सूचना मिलते ही चौक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए घटना की सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना मिलते ही एक के बाद एक कर के लगभग दर्जन भर अग्निशमन की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।
आधे दर्जन अग्निशमन गाड़ियों का पानी खत्म फिर भी आग पर काबू नहीं
आग की लपट इतनी तेज है कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आलम यह है कि लगभग आधे दर्जन अग्निशमन की गाड़ियों के पानी खत्म हो चुके हैं बावजूद इसके आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस बीच अग्निशमन की अन्य कई गाड़ियों को भी घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया।
कारण स्पष्ट नहीं
आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जबतक आग पूरी तरह से बुझ नहीं जाती है तब तक यह समझ पाना बहुत मुश्किल है कि आग कैसे लगी है। फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
[ad_2]
Source link