Home Bihar Famous Food: 50 रुपये में 13 प्रकार के आइटम, दरभंगा में यहां खाएं घर जैसा खाना

Famous Food: 50 रुपये में 13 प्रकार के आइटम, दरभंगा में यहां खाएं घर जैसा खाना

0
Famous Food: 50 रुपये में 13 प्रकार के आइटम, दरभंगा में यहां खाएं घर जैसा खाना

[ad_1]

दरभंगा. महंगाई के दौर में रुपया खर्च करने के बाद भी अच्छा और सेहतमंद खाना खाने को नहीं मिलता है. खासकर ऐसे लोगों की परेशानी तो और बढ़ जाती है जो घर से दूर रहकर पढ़ाई करते हैं. वहीं किसी काम से घर से बाहर निकलते हैं. पर आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. दरभंगा में आपको बेहद किफायती कीमत पर स्वादिष्ट, सेहतमंद और शाकाहारी खाना मिलेगा. तो अगर आप घर से दूर दरभंगा में रहते हैं तो बस यहां आ जाएं, कम कीमत पर 13 प्रकार के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद एक थाली में लें.

दरभंगा जिले के वीआईपी रोड स्थित कृष्णा होटल में बिल्कुल वैसे लोगों के लिए समुचित व्यवस्था है, जो घर से दूर घर जैसे खानों की चाहत रखते हैं.वह भी बिल्कुल शुद्ध शाकाहारी. इस होटल में जैसे लोग घरों में आमतौर पर चावल, दाल, सब्जी के साथ थोड़ा सा चटपटा पापड़, तिलोरी खाते हैं. उसी तरह इस होटल में भी लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है. होटल के मालिक उज्जवल कुमार का कहना है कि हमारे यहां बिल्कुल घर जैसे स्वाद लोगों को मिलताहै. सेहत के साथ स्वाद का भी ख्याल रखा जाता है.

कृष्णा होटल के संचालक उज्जवल कुमार कहते हैं की बहुत लोग यहां रहकर काम, पढ़ाई और नौकरी करते हैं. ऐसे में उनको घर जैसा खाना और कीफायती दर पर मिले तो इसका ख्याल रखा जाता है. इस कारण यहां पर ज्यादातर ग्राहक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव,कोर्ट में कार्य करने वालेया किसी काम से दरभंगा आने वाले रहते हैं. मेरे यहां चावल, दाल, भुजिया, सब्जी, पापड़ और 3 से 4 तरह के चक्का, तरुआ, सलाद, चटनी इत्यादि मात्र 50 रुपये में लोगों को एक प्लेट मेंमिलता है. अगर कोई इनसे हटकर कुछ और खाना चाहते हैं तो उनके लिए भी यहां दही, चूड़ा की व्यवस्था हमेशा रहती है. वह भी 50 रुपया प्रति प्लेट की दर से दी जाती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 28 मार्च, 2023, शाम 4:06 बजे IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here