Home Bihar Fake Video Case: पटना लाया गया यूट्यूबर मनीष कश्यप, बिहार-तमिलनाडु पुलिस एक साथ कर रही पूछताछ

Fake Video Case: पटना लाया गया यूट्यूबर मनीष कश्यप, बिहार-तमिलनाडु पुलिस एक साथ कर रही पूछताछ

0
Fake Video Case: पटना लाया गया यूट्यूबर मनीष कश्यप, बिहार-तमिलनाडु पुलिस एक साथ कर रही पूछताछ

[ad_1]

हाइलाइट्स

मनीष कश्यप ने शनिवार की सुबह बेतिया के जगदीशपुर थाना में सरेंडर कर दिया था
मनीष के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज है
तमिलनाडु हिंसा को लेकर मनीष कश्यप के वीडियो फेक पाये गए थे

पटना. तमिलनाडु हिंसा फर्जी वीडियो मामले में बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर करने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम उसे लेकर पटना पहुंच गई है. पटना में आर्थिक अपराध इकाई की टीम और तमिलनाडु की पुलिस टीम संयुक्त रूप से मनीष कश्यप से पूछताछ करने में जुटी हुई है. मनीष कश्यप के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई थाने में दो कांड दर्ज किए गए हैं. पहला कांड हिंसा के फर्जी वीडियो मामले को लेकर है जबकि दूसरे केस में ट्विटर पर पुराना पिक्चर पोस्ट करने को लेकर उससे पूछताछ हो रही है.

शनिवार को मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में पुराने मामले में सरेंडर किया. दरअसल आर्थिक अपराध इकाई की टीम के दबाव के कारण उसने सरेंडर किया है. पटना लाए जाने के बाद आर्थिक अपराध इकाई के मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की मनाही कर दी गई है. आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी की टीम ने दोपहर बाद जब मनीष कश्यप से पूछताछ शुरू की तब कई सवालों के जवाब में मनीष कश्यप ने अपनी तरफ से सफाई दी है.

मनीष कश्यप ने आर्थिक अपराध इकाई को बताया है कि फर्जी वीडियो मामले में ट्विटर पर जो पोस्ट किया गया था उसमें वह खुद सच्चाई जानना चाहता था. आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में अब उसे रिमांड पर लिए जाने की तैयारी की जा रही है. तमिलनाडु पुलिस भी अब उससे अलग से पूछताछ करेगी. इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए लोगों को भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम रिमांड पर लेगी. मनीष कश्यप और दूसरे को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार, Bihar police

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here