Home Bihar Exclusive: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने के मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज, Video

Exclusive: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने के मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज, Video

0
Exclusive: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने के मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज, Video

[ad_1]

कटिहार. वंदे भारत एक्सप्रेस (वंदे भारत एक्सप्रेस) पर हुए पथराव की घटना मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दरअसल कटिहार रेल मंडल में बंगाल के डालकोला और बिहार के तेलता के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 20 जनवरी को हुए पथराव का सीसीटीवी वीडियो न्यूज़ 18 (News 18) के हाथ लगा है. हालांकि, इस वीडियो में तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन रेलवे (Indian Railway) सूत्र बताते हैं कि इस वीडियो के आधार पर लोकेशन साफ हो चुका है और उसी आधार पर जांच की जा रही है.

रेलवे के वरीय अधिकारी भी मानने लगे हैं कि किसी के द्वारा ‘स्टोन थ्रो’ (Stone Pelting) किया गया है क्यों कि रेलवे ट्रैक से स्टोन छिटक कर ट्रेन के बॉडी का नीचे के हिस्से में लग सकता है. लेकिन, खिड़की के शीशा तक नहीं जा सकता है. फिलहाल इस मामले में दालकोला(बंगाल) आरपीएफ अधिकारी अमृत कुमार बर्मन के बयान पर कटिहार बिहार तेलता(ओपी) थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भीतर और बाहर इंस्टॉल है CCTV

घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. बताते चलें 20 जनवरी को एनजीपी हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था उसी को लेकर जांच में यह सीसीटीवी की फुटेज अहम सुराग हो सकता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भीतर और बाहर सीसीटीवी इंस्टॉल है और यह सीसीटीवी फुटेज उसी से उपलब्ध हुआ है. बता दें, पथराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस में कैंटीन प्रबंधक अरुण कुमार यादव ने कहा था कि टूटी हुई खिड़की के शीशे की तस्वीर खींची गई थी और उसे अधिकारियों को भेजा गया था. इसमें कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन रेलवे को नुकसान हुआ.

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, महज 21 दिनों में चौथी वारदात, केवल शरारत या फिर कोई …

कोच सी-6 की खिड़की का टूट गया था शीशा

न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी ने बताया कि कोच 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्री ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी थी. पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया था. ये घटना कटिहार के बलरामपुर थाना के इलाके में हुई है थी.

टैग: बिहार के समाचार, इंडियन रेलवे न्यूज, वंदे भारत ट्रेनें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here