Home Bihar Exclusive: पटना शूटआउट का Love कनेक्शन! आधीरात को अपराधियों ने मारी थी चार लोगों को गोली, जानें डिटेल

Exclusive: पटना शूटआउट का Love कनेक्शन! आधीरात को अपराधियों ने मारी थी चार लोगों को गोली, जानें डिटेल

0
Exclusive: पटना शूटआउट का Love कनेक्शन! आधीरात को अपराधियों ने मारी थी चार लोगों को गोली, जानें डिटेल

[ad_1]

पटना: शास्त्री नगर गोलीकांड का क्लू पुलिस को मिल गया है। सूत्रों के मुताबिक कहीं न कहीं पटना शूटआउट का लव कनेक्शन भी है। पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। आठ फरवरी की आधी रात को अपराधियों ने चार लोगों को गोली मारी थी। पुलिसिया जांच में पता चला कि पटना के एक होटल से गोलीकांड की खौफनाक साजिश रची गई थी। पटेल नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम के पास बाइक सवार अपराधियों ने 4 लोगों को गोली मारी थी। पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 पिस्टल की गोली के पांच खोखे बरामद किए थे। पहली नजर में ये लूटपाट की वारदात लग रही थी, मगर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

CCTV में दिख रहे बदमाशों की तलाश

वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। आनन-फानन में पुलिस के वरीय अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस पहुंची। करीब पांच घंटे तक बारीकी से पूरे मामले की पड़ताल की गई। आसपास लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला गया। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देश पर सिटी एसपी (सेंट्रल) वैभव शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस वारदात की मॉनिटरिंग खुद सिटी एसपी (सेंट्रल) कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात के ठीक पहले CCTV फुटेज में तीन लोग व्हाइट कलर की बाइक से राजवंशी नगर, एनर्जी पार्क से होते हुए बोर्ड कॉलोनी की तरफ से गुजर रहे थे। ये सभी संदिग्ध अपराधी वारदात के ठीक एक दिन पहले बाबा चौक के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दे चुके थे। जिनकी तलाश पुलिस को थी।

होटल में रची गई शूटआउट की साजिश

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना के एक होटल (एडम ब्रिजस) से इस खौफनाक घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने होटल में 9 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी, तलाशी के दौरान एक कमरे से 8 बोतल विदेशी शराब, दो पिस्टल और कारतूस बरामद किया था। इस मामले में होटल से एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था।

अपराधियों का टारगेट अभिषेक तो नहीं था?

भागलपुर का रहने वाला अभिषेक अचानक मेडिकल की पढ़ाई छोड़ कर पटना आ गया और मगध बॉयज हॉस्टल की संचालिका मीरा के साथ दो साल से काम कर रहा था। हॉस्टल में बतौर मैनेजर अभिषेक कार्यरत था। हॉस्टल संचालिका मीरा का परिवार कृषि नगर एजी कॉलोनी में रहता है। रोजाना रात में हॉस्टल से छात्रों को खाना खिलाकर स्टाफ के साथ आवास जाती है। 8 फरवरी को मगध बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन था। इस कारण हॉस्टल से निकलने में काफी रात हो गई। तकरीबन साढ़े 11 बजे के आसपास अभिषेक के साथ बाइक से मीरा और अन्य तीन स्कूटी सवार सहयोगियों के साथ कृषि नगर स्थित आवास के लिए रवाना हुई। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे ये कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियों का टारगेट अभिषेक तो नहीं था?

पटना शूटआउट का लव कनेक्शन!

जानकारी के मुताबिक इस खौफनाक साजिश का मास्टरमाइंड बिट्टू और विराट नाम के दो लड़के हैं। बताया जाता है कि बिट्टू बेगूसराय का रहने वाला है और पटना के एडम ब्रिजस होटल को अपना ठिकाना बनाए हुए था। हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद बिट्टू, विराट और तीसरा आरोपी फरार चल रहा हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बडा चैलेंज बना हुआ हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी शास्त्रीनगर थाने में घंटों वक्त गुजार रहे हैं। इस वारदात के पीछे जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं, उससे पुलिस को उलझन में डाल दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना की मुख्य वजह कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। हालांकि पटना पुलिस का दावा है कि इस मामले का खुलासा जल्द हो जाएगा।

रिपोर्ट- रंजीत विशाल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here