Home Bihar Exclusive : नीतीश, आरसीपी और ललन सिंह… जान लीजिए क्या हुआ उन 40 मिनट में मुख्यमंत्री आवास के बंद कमरे में

Exclusive : नीतीश, आरसीपी और ललन सिंह… जान लीजिए क्या हुआ उन 40 मिनट में मुख्यमंत्री आवास के बंद कमरे में

0
Exclusive : नीतीश, आरसीपी और ललन सिंह… जान लीजिए क्या हुआ उन 40 मिनट में मुख्यमंत्री आवास के बंद कमरे में

[ad_1]

पटना: 26 मई गुरुवार की शामसीएम नीतीश का आवास, बंद कमरा… आरसीपी सिंह, ललन सिंह दोनों मौजूद। साथ में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी… 40 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत होती रही। इसके बाद आरसीपी सिंह वहां से निकल गए अकेले बिना किसी तामझाम के। बाहर में कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कार का शीशा नहीं हटाया और निकल गए। इसके बाद आरसीपी सिंह ने अगले दिन पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसमें उन्होंने कहा कि ‘जेडीयू में शुरू से ही संगठन विस्तार के लिए काम करता रहा। हर वक्त कार्यकर्ताओं के सम्मान का प्रयास किया। इसके लिए पूरी निष्ठा से काम किया। अब पार्टी को फैसला करना है कि मैंने जेडीयू के लिए क्या किया?’

क्या हुआ उन चालीस मिनट में
NBT बिहार की टीम को JDU से जुड़े अपने एक विश्वस्त सूत्र से इस पूरे 40 मिनट के दौरान हुई बातचीत का लब्बोलुआब पता चला है। इस सूत्र के मुताबिक जब 26 मई को आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे तो नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह मौजूद नहीं थे। लेकिन इसी दौरान वहां पीछे से JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी पहुंच गए। इस दौरान राज्यसभा टिकट को लेकर न तो आरसीपी ने कोई बात छेड़ी और न ही नीतीश ने कुछ कहा। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ताजा सूरते हाल को देखते हुए RCP सिंह ने ललन सिंह की मौजूदगी में राज्यसभा टिकट पर कोई बात की होगी या नहीं। हमारे सूत्र के मुताबिक इस दौरान तीनों नेताओं के बीच कुछ सामान्य बातों पर चर्चा होती रही।
Exclusive : एनडीए के अंदर जातीय जनगणना पर नीतीश-बीजेपी में सब सेट, ‘एक प्यादे’ के लिए बिहार में नहीं दी जाएगी सत्ता की कुर्बानी
क्या हुआ 40 मिनट के आखिर में
40 मिनट के इस आखिरी हिस्से में विजय चौधरी के निमंत्रण की एंट्री हुई। दरअसल 26 मई को ही नीतीश के करीबी, पूर्व विधानसभा स्पीकर और वर्तमान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के बेटे की शादी थी। लिहाजा दोनों नेताओं की मौजूदगी में सीएम नीतीश ने सीएम आवास में मौजूद अफसरों को विजय चौधरी के बेटे की शादी में चलने की तैयारी करने को कहा। सूत्र के मुताबिक इसके बाद वहां से आरसीपी सिंह अपनी गाड़ी में निकल गए। निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कोई बात नहीं की। उधर थोड़ी ही देर बाद एक गाड़ी में सीएम नीतीश कुमार और JDU के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह निकले और वहां से सीधे पटना क्लब चले गए, जहां विजय चौधरी के बेटे की शादी का समारोह था।
CM नीतीश से मिले RCP, ललन सिंह भी रहे मौजूद, एक घंटे मुलाकात… क्या बन गई बात?
क्या हुआ मुलाकात में?
इसको जानने के लिए आपको आरसीपी सिंह की 26 मई की बॉडी लैंग्वेज और 27 मई को कार्यकर्ताओं से हुई बातचीत यानि 2 अहम बातों पर गौर करना होगा। चलिए आपको बारी-बारी से दोनों बाते बताते हैं।

  1. कॉन्फिडेंस कम- अगर आरसीपी सिंह का सीएम के साथ मुलाकात में टिकट कन्फर्म हो गया होता तो वो निश्चित तौर पर गाड़ी रुकवा कर पत्रकारों से बात करते। वो भले ही इस बात को कन्फर्म नहीं करते लेकिन आत्मविश्वास से लबरेज दिखते। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मतलब निकालना मुश्किल नहीं कि उस वक्त आरसीपी सिंह के पास ऐसी कोई नई बात नहीं थी जो वो पत्रकारों से करते।
  2. कार्यकर्ताओं से क्यों कहा कि पार्टी फैसला करेगी कि मैंने JDU के लिए क्या-क्या किया? – हमने पहले ही बताया कि 27 मई को जब आरसीपी JDU कार्यकर्ताओं से मिले तो उन्होंने ये जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि उन्होंने JDU को कैडर वाली पार्टी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका ये कहना कि अब इसका फैसला पार्टी करेगी, इससे ये बात साफ है कि अभी भी उनका राज्यसभा टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here