Home Bihar Exclusive: औरंगाबाद में ड्यूटी, शेरघाटी में खर्राटे ले रहीं डॉक्टर मैडम, कुछ ऐसे चल रहा तेजस्वी का हेल्थ डिपार्टमेंट

Exclusive: औरंगाबाद में ड्यूटी, शेरघाटी में खर्राटे ले रहीं डॉक्टर मैडम, कुछ ऐसे चल रहा तेजस्वी का हेल्थ डिपार्टमेंट

0
Exclusive: औरंगाबाद में ड्यूटी, शेरघाटी में खर्राटे ले रहीं डॉक्टर मैडम, कुछ ऐसे चल रहा तेजस्वी का हेल्थ डिपार्टमेंट

[ad_1]

औरंगाबाद : बिहार सरकार स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर क्यों ना बड़े-बड़े दावे कर ले मगर जमीनी हकीकत कुछ और है। औरंगाबाद सदर अस्पताल की हकीकत जानने के लिए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की टीम जब सदर अस्पताल पहुंची। पूछताछ काउंटर पर जाकर पता किया गया कि क्या डॉक्टर साहब यहां उपस्थित हैं? शुरू में तो ड्यूटी पर तैनात महिला स्टाफ ने दो डॉक्टरों के मौजूद होने की बात कही।

डॉक्टरों से मिलने मीडिया टीम प्रसव वार्ड पहुंची। महिला स्वास्थकर्मी से डॉक्टर की उपस्थिति की बात पूछी तो उसने पूरे अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल दी। स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि कभी भी डॉक्टर यहां नहीं रहते हैं। उसने बताया कि नाइट ड्यूटी में डॉक्टर इन्द्रा प्रियदर्शिनी मैडम रहती हैं, उनकी उपस्थिति रजिस्टर में जरूर है लेकिन वो शेरघाटी में रहती हैं। जो कि औरंगाबाद से 60-70 किलोमीटर दूर है। बोलती हैं कि कोई इमरजेंसी होगा तो कॉल करना। जब उन्हें कॉल करते हैं तो आने में दो घंटे से ऊपर का वक्त लग जाता है। उनके आते-आते यहां बहुत कुछ हो जाता है। जिसका खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ता है।

स्वास्थ्यकर्मी से जब ये पूछा गया की क्या इसकी शिकायत आपने वरीय अधिकारी से किया है तो उनका साफ तौर पर कहना था कि सारी जानकारी डीएम और सिविल सर्जन को है। डॉक्टर के नहीं रहने के बारे में उपस्थित मरीज के परिजन से बात की गई तो उन्होंने बताया की हमलोग तकरीबन तीन घंटे से यहां पर हैं। मरीज की हालत गम्भीर है लेकिन अब तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया है। जब भी उनसे पूछ रहे है कि डॉक्टर साहब कहा हैं तो बताया जा रहा है कि आ रही हैं। डॉक्टर के नहीं रहने से मरीज के परिजनों में आक्रोश दिखा। जो अप्रिय घटना का संकेत दे रहा था।

इस बारे में जब सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मुझे नहीं है। जांच कर लेते हैं और जांच के क्रम में अगर ऐसी लापरवाही देखने को मिलती है तो निश्चित ही डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- आकाश कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here