Home Bihar Education of Bihar : वहां सिर और यहां साइकिल पर बच्चे ढो रहे किताबें…अपनी नहीं, स्कूल की हैं ये

Education of Bihar : वहां सिर और यहां साइकिल पर बच्चे ढो रहे किताबें…अपनी नहीं, स्कूल की हैं ये

0
Education of Bihar : वहां सिर और यहां साइकिल पर बच्चे ढो रहे किताबें…अपनी नहीं, स्कूल की हैं ये

[ad_1]

बिहार समाचार: बेतिया में किताब धोते दिखे स्कूली बच्चे, बाल मजदूरी की घटना सोशल मीडिया पर वायरल

छात्रों से किताब ढुलवा रहे हैं शिक्षक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सरकार बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालयों में मुफ्त किताबें देती है ताकि उनकी पढ़ाई बेहतर ढंग से हो सके। लेकिन विद्यालय के प्रिंसिपल की करतूत देखिए कि 43 डिग्री तापमान के भीषण गर्मी में विद्यालय के बच्चों से वह किताबें ढुलवा रहे हैं। अमर उजाला ने पहली तस्वीर समस्तीपुर से दिखलाई और दूसरी तस्वीर अब बेतिया से दिखा रहा है। दोनों तस्वीरें एक जैसी ही हैं, अंतर बस इतना है कि समस्तीपुर की तस्वीर में छोटे छोटे बच्चे पैदल अपने सर पर पुस्तकों का बंडल लिए दिख रहे हैं जबकि बेतिया के इस तस्वीर में बड़े बच्चे साइकिल पर किताबें ढो रहे हैं। दोनों अपनी नहीं, स्कूल की किताबें ही ढ़ो रहे हैं। यह है बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था।

साइकिल से किताब ढ़ो रहे हैं बच्चे

यह वीडियो बेतिया के चनपटिया का है जहां स्कूली बच्चे चिलचिलाती धूप में साइकिल से किताब ढ़ोते नजर आ रहे हैं। बुधवार को बीआरसी चनपटिया से साइकिल पर किताबों के बोरे लादकर बच्चे विद्यालय ले जा रहे हैं। वह भी उस समय जब विद्यालय में पठन पाठन का कार्य चल रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

समस्तीपुर में  तीन नौनिहालों से पैदल ढुलवाई गई किताबें

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय उतरवारी टोल बसंतपुर के तीन नौनिहालों को भी प्रधानाध्यापक ने चिलचिलाती धूप में किताब लाने के लिए बीआरसी भेज दिया था। उन तीनों छात्रों ने बताया कि प्रधानाध्यापक शुभद्रा देवी ने कहा कि स्कूल का किताब आ गया है जा कर ले आओ। इसी वजह से तेज धुप होने के बाद भी उन्हें सिर पर किताब ढ़ोकर लाना  पड़ा। बच्चों के द्वारा किताब ढ़ोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और अमर उजाला के द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

स्कूल के समय में किताबों का बोझ ढ़ो रहे बच्चे

यह बच्चे उत्क्रमित मध्य विद्यालय जैतीया के छात्र हैं। इन छात्रों का कहना है कि उन्हें विद्यालय से पढ़ाई के समय में बुलाकर चनपटिया बीआरसी लाया गया था। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किताबों को लाने के लिए कहा गया था।इसलिए मजबूरी में 43 डिग्री तापमान होने के बाद भी चिलचिलाती धूप में उन्हें भेजा गया। उन छात्रों ने यह भी कहा कि साइकिल पर करीब 50 से 60 किलो वजन की किताबों को ढ़ोकर विद्यालय ले जा रहे हैं।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा- करेंगे कार्रवाई

इस संबंध में चनपटिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर सिंह का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी होने पर संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here