Home Bihar ED के रडार पर लालू की 3 बेटियां: कौन हैं रागिनी, चंदा और हेमा, करती क्या हैं

ED के रडार पर लालू की 3 बेटियां: कौन हैं रागिनी, चंदा और हेमा, करती क्या हैं

0
ED के रडार पर लालू की 3 बेटियां: कौन हैं रागिनी, चंदा और हेमा, करती क्या हैं

[ad_1]

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। लालू यादव से जुड़े लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई की टीम बीते दिनों मीसा भारती, हेमा यादव, रागिनी और चंदा यादव के घर पहुंची और पूछताछ की। नौकरी के बदले जमीन के मामले में सीबीआई की टीम ने लालू परिवार से पूछताछ की। अब इसी कड़ी में आज ईडी की टीम लालू यादव की बेटी रागिनी, हेमा और चंदा यादव के ससुराल में पहुंच गई। आइए जानते हैं कौन हैं लालू की तीन बेटियां, जिन पर है सीबीआई और ईडी की नजर…

लालू यादव की चौथे नंबर की बेटी हैं रागिनी यादव

पहले बात करते हैं रागिनी यादव की। रागिनी यादव लालू यादव के चौथे नंबर की बेटी हैं। रागिनी यादव ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की। लेकिन किसी वजह से वो अपनी बीटेक पूरी नहीं कर सकी। लालू की बेटी रागिनी की शादी साल-2012 में राहुल यादव से हुई है। राहुल यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के बेटे हैं। राहुल यादव ने अपनी पढ़ाई स्विट्ज़रलैंड से पूरी की।

लालू की बेटी रागिनी के पति क्या करते हैं?

रागिनी के पति राहुल यादव ने सपा के टिकट पर साल-2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से लड़ा था। लेकिन दोनों बार हार हुई। विधानसभा चुनाव के वक्त दाखिल हलफनामे के मुताबिक, राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है। राहुल गाजियाबाद में एक रेस्त्रां भी चलाते हैं। इसमें रागिनी भी उनका हाथ बंटाती हैं। करीब 5 साल पहले राहुल यादव के खाते से एक करोड़ रुपए राबड़ी देवी के खाते में ट्रांसफर हुए थे, उस वक्त भी वे चर्चाओं में आए थे।

कौन हैं लालू की बेटी चंदा यादव?

अब बात करते हैं चंदा यादव की। चंदा यादव लालू की तीसरी बेटी हैं। इनका शादी साल 2006 में पायलट विक्रम सिंह से हुई थी। चंदा के पति काफी समय तक एअर इंडिया से भी जुड़े रहे। चंदा एलएलबी पास हैं। चंदा में वकालत की पढ़ाई पुणे के अच्छे लॉ कॉलेज से की है।

कौन हैं हेमा यादव?

अब बात करते हैं हेमा यादव की। हेमा यादव लालू परिवार में पांचवें नंबर की बेटी है। हेमा की शादी दिल्ली के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनीत यादव से हुई है। हेमा पर जमीन के बदले नौकरी में प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने का आरोप है। हेमा ने रांची से बीटेक किया है।

बता दें, लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये कार्रवाई लालू यादव से जुड़े लैंड फॉर जॉब स्कैम में हुई है। जितेंद्र यादव सपा के पूर्व एमएलसी हैं और गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर इलाके में रहते हैं। ईडी की टीम सुबह 8 बजे से जितेंद्र यादव के आवास पर जांच करने पहुंची। सबसे पहले सुबह के वक्त दो गाड़ियों में ईडी के 7-8 लोग आए थे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे एक और गाड़ी आई है, जिसमें ईडी के 3 सदस्य और आए। घर का मुख्य गेट बंद करके ये सभी टीमें अंदर जांच की गई। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने या घर के सदस्य को बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here