Home Bihar Dharbhanga Bihar thief: पहले जमकर शराब पी, फिर 4 ट्रक सामान ले गए चोर

Dharbhanga Bihar thief: पहले जमकर शराब पी, फिर 4 ट्रक सामान ले गए चोर

0
Dharbhanga Bihar thief: पहले जमकर शराब पी, फिर 4 ट्रक सामान ले गए चोर

[ad_1]

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 7, 2022, 10:31 AM

बिहार में चोरी का एक बड़ा रोचक मामला सामाने आया है। घटना दरभंगा के ललित नारायण मिश्रा थाने का है। जहां चोर इतने निश्चिंत हैं कि पहले क्राइम स्‍पॉट पर आराम से शराब पीते है और इसके बाद करीब चार ट्रक सामान पर हाथ साफ कर देते हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर कितने निश्चिंत और बेखौफ थे कि पहले आराम से शराब पी और चोरी की घटना को अंंजाम देने से पहले शराब पीते हुए प्‍लानिंग की। सीसीटीवी उखाड़ा और सामान लेकर चलते बने।

 

loot 1200

लूट, प्रतिकात्‍मक

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में चोरों ने एक गोदाम सेंध लगा दी। गोदाम में घुसकर पहले चोरों ने शराब पी। इसके बाद चोर करीब 4 ट्रक सामान ले गए। जिसकी कीमत करीब ढाई करोड़ बताई जा रही है। खास बात ये है कि चोर शातिर थे कि उन्‍होंने सीसीटीवी भी उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वो जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के दरभंगा में लक्ष्मीसागर बालाजी एजेंसी के गोदाम दो से ढाई करोड़ के सामान पारकर दिए। ये एजेंसी दवा बनाने वाली कंपनी की थी। मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस ने पाया कि घटना स्‍थल पर गोदाम में शराब की खाली दो बोतल के अलावा पांच गिलास भी पाए गए। जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले 5 चारों ने इत्मिनान से मौके पर शराब पी उसके सामान समेट कर ले गए।
सीसीटीवी फुटेज भी उखाड़ ले गए
सुबह जब लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी गोदाम के मालिक को दी गई। एजेंसी के मालिक नाज कुमार ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पाया उनके गोदाम में चोरों ने जमकर चोरी की साथ ही सीसीटीवी भी चुरा कर ले गए हैं। इसके बाद उन्‍होंने इस घटना की जानकारी ललित नारायण मिश्रा थाने को दी। साज ने बताया कि गोदाम में इतना सामान था कि उसे ले जाने के लिए चोरों को 3 से 4 ट्रक लगे होंगे।
हर्बल आइटम के सामानों का गोदाम था
नाज ने बताया कि उनका हर्बल आइटम के अलावा अन्‍य कई चीजों का स्‍टॉक का धंधा था। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। साज की माने तो उन्‍हें सुबह करीब 10 बजे स्‍थानीय लोगों ने ही चोरी की सूचना दी। उन्‍हें बताया गया कि उनके गोदाम को खाली कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस चोरों के कारनामे को देखकर तो हैरान है। पुलिस सुबह से जांच में जुटी है लेकिन अब तक वो कुछ तलाश नहीं सकी है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : first drank heavily, then 4 trucks goods took away thieves stole goods worth 2.5 crores from the warehouse
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here