Home Bihar DGP आरएस भट्टी ने जारी किया फरमान…जानिए किन पुलिस ऑफिसरों को सौंपी गई संगठित अपराध से लड़ने की कमान

DGP आरएस भट्टी ने जारी किया फरमान…जानिए किन पुलिस ऑफिसरों को सौंपी गई संगठित अपराध से लड़ने की कमान

0
DGP आरएस भट्टी ने जारी किया फरमान…जानिए किन पुलिस ऑफिसरों को सौंपी गई संगठित अपराध से लड़ने की कमान

[ad_1]

पटना : बिहार के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने के बाद आरएस भट्टी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। डीजीपी की ओर से जारी एक आदेश में इंटर स्टेट संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम कसने के लिए विशेष कार्य बल का गठन किया गया है। इस कार्य बल में डीजीपी के आदेशानुसार उनके चहेते ऑफिसरों को शामिल किया गया है। डीजीपी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक विशेष कार्य बल में पूर्व से टेक्निकल सेल, आर्म्स सेल, डाटा बैंक से कार्यरत है।

विशेष कार्य बल एक्शन में

पत्र के मुताबिक हाल में नारकोटिक्स से संबंधित अपराध और गाड़ी चोरी से संबंधित अपराध और जेल से संबंधित सूचनाओं का सेल भी गठित किया गया है। इन सबको साथ लेकर संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए वरीय अधिकारियों को आदेश दिया गया है। साथ ही अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की बात कही गई है। इस संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक अभियान बिहार पटना में विशेष पदाधिकारियों की नियुक्ति की बात कही गई है।

Bihar IAS-IPS Transfer: मानवजीत सिंह ढिल्लों बने रहेंगे पटना SSP, अमरेंद्र कुमार बने लखीसराय डीएम

दो अधिकारियों को प्रभार

पत्र में दो अधिकारियों को विशेष कार्य बल का काम देखने को कहा गया है। जिसमें सेंट्रल जोन के एसटीएफ डीआईजी जयंतकांत और एटीएस के एसपी संजय कुमार शामिल हैं। आदेश के मुताबिक ये लोग अपने कार्य के अलावा विशेष कार्य बल के प्रभार भी संभालेंगे और अपराध के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने के साथ सूक्ष्म स्तर पर निगरानी का काम देखेंगे। बताया जा रहा है कि सुशील मान सिंह खोपड़े (ADG OPRATION) के विषेश अनुरोध पर दोनों IPS अधिकारियों को आदेश पत्र जारी किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here