
[ad_1]

सीमेंट कंपनी का मालिक बन कर 58 लाख का की ठगी करने वाले दो शातिरों को दिल्ली पुलिस ने नवादा से दबोचा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली पुलिस ने नवादा के रजौली पुलिस के सहयोग से दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक करोड़ साढ़े चार लाख रूपये नगद , 16 मोबाइल और 25 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी रजौली थाना क्षेत्र के तिलैया गांव से की गयी है। इस संबंध में नवादा गिरफ्तार करने आई दिल्ली की पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल सर्विलांस की मदद से इन दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों अपराधियों की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरडीह गांव निवासी योधन मांझी के पुत्र चंदन कुमार और छाछुबीगघा गांव निवासी कपिलदेव सिंह के बेटे गोपाल कुमार के रूप में की गयी।
सीमेंट कंपनी के मालिक बन सीमेंट एजेंसी दिलाने का दिया था झांसा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी युगल किशोर जैन को ये दोनों सीमेंट कंपनी के मालिक बनकर सीमेंट एजेंसी दिलाने का झांसा देते हुए 58 लाख की ठगी की थी। जब युगल किशोर जैन को इस बात का एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की गयी है तब उन्होंने 1 दिसंबर 2022 को दिल्ली क्राइम ब्रांच में साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आयी और मोबाइल सर्विलांस से इनकी तलाश शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस नवादा तक पहुंची और नवादा पुलिस के सहयोग से 10 सदस्यीय एक टीम का गठन किया। फिर दिल्ली और नवादा की पुलिस ने मिलकर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
ससुराल में छुप कर बैठे थे अपराधी
पुलिस ने चंदन कुमार को रजौली थाना क्षेत्र के तिलैया गांव स्थित उसके ससुराल से एक करोड़ एक लाख रूपये और 15 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया जबकि गोपाल कुमार को पुलिस ने साढे तीन लाख कैश और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर कर लिया । फ़िलहाल दिल्ली पुलिस दोनों साईबर अपराधियों को अपने साथ दिल्ली ले गई।
[ad_2]
Source link