[ad_1]
नई दिल्ली. Bihar DElEd Entrance Test 2022: बिहार में डीएलएड के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक कल यानी 27 जून से डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 17 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
बीएसईबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एनसीटीई से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों में डी. एल. एड. पाठ्यक्रम के सत्र 2022-24 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 19 जुलाई 2022 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 960 रुपए जमा कराने होंगे. जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 760 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा.
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022: आवेदन फॉर्म भरने की आधिकारिक वेबसाइट
http://secondary.biharboardonline.com
http: //biharboardonline.bihar
ये भी पढ़ें…
आपके पास है ये डिग्री,तो BIS में इन पदों पर मिलेगी नौकरी,निकली है बंपर वैकेंसी
इन विभागों में सरकारी नौकरी की भरमार, आवेदन से पहले जान लें पूरी बात
Bihar DElEd Entrance Test 2022: जरूरी योग्यता
डीएलएसड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2022 को 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए.
12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना जरूरी है.
एससी-एसटी व दिव्यांग छात्रों के लिए पास प्रतिशत में 5 फीसदी की छूट रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार राज्य बिजली बोर्ड, कॉलेज की शिक्षा, शिक्षा समाचार, प्रवेश परीक्षा
प्रथम प्रकाशित : 26 जून 2022, शाम 4:52 बजे IST
[ad_2]
Source link