
[ad_1]
रिपोर्ट -अभिनव कुमार
दरभंगा. कला संस्कृति युवा विभाग एवं खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन, दरभंगा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022-23 में अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग कबड्डी, खो- खो एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता कराई गई. दरभंगा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए खिलाड़ियों का नेहरू स्टेडियम के अंदर बालिका वर्ग के कबड्डी मैच एवं बाहर खो -खो तथा बालक वर्ग कबड्डी का मैच संचालित किया गया. वहीं स्टेडियम के मध्य में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
आपके शहर से (दरभंगा)
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में हनुमान नगर की टीम विजेता बनी. कबड्डी बालक वर्ग में हनुमान नगर की टीम ने 45 – 28 से जीत दर्ज की, वहीं बालक वर्ग में बहादुरपुर उप विजेता रही.
जानिए किस टीम ने किसको हराया
बालिका वर्ग में हनुमान नगर की टीम 35-29 से विजेता हुई, दरभंगा सदर उप विजेता रही. खो-खो बालक वर्ग में हायाघाट विजेता तथा दरभंगा सदर उपविजेता, बालिका वर्ग में हायाघाट विजेता एवं केवटी उपविजेता, फुटबॉल बालक वर्ग में बहेड़ी विजेता एवं तारडीह उपविजेता, बालक वर्ग में केवटी ने हनुमान नगर को 10 गोल से हराया ,वहीं बालिका टीम बहेड़ी ने 2-0 से तारडीह को हराया सभी खिलाड़ियों को अंत में जिला खेल पदाधिकारियों ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कड़ा अभ्यास करते हुए प्रमंडल हेतु अपनी तैयारी करने को कहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Darbhanga news
प्रथम प्रकाशित : 05 जनवरी, 2023, शाम 4:00 बजे IST
[ad_2]
Source link