Home Bihar Darbhanga News: क्या आपने देखा है बाइस्कोप? अपने दादा-नाना की तरह देखना चाहते हैं फिल्म तो सुनहरा मौका

Darbhanga News: क्या आपने देखा है बाइस्कोप? अपने दादा-नाना की तरह देखना चाहते हैं फिल्म तो सुनहरा मौका

0
Darbhanga News: क्या आपने देखा है बाइस्कोप? अपने दादा-नाना की तरह देखना चाहते हैं फिल्म तो सुनहरा मौका

[ad_1]

दरभंगा. क्या आपने बाइस्कोप में फिल्म देखी है? अगर नहीं तो आपके और आपके बच्चों के पास एक ऐसा मौका है, जो फिर न जाने कब मिले. चंद्रधारी सिंह संग्रहालय में संग्रहालय सप्ताह चल रहा है. यह कार्यक्रम 6 दिनों तक चलेगा. इसमें बाइस्कोप के ज़रिये यहां के लोगों के साथ बच्चों को भी पिक्चर दिखाई जा रही है. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए संग्रहालय अध्यक्ष शंकर सुमन ने न्यूज़18 को बताया पटना से स्पेशली बाइस्कोप को मंगवाया गया है ताकि यहां के बच्चे इसके बारे में जान समझ सकें.

सुमन ने बताया कि बाइस्कोप एक बॉक्स होता है, जिसमें कई होल होते हैं और उनके माध्यम से पिक्चर देखी जाती है. आज के युग में जैसे हम सब टीवी देखते हैं, सिनेमा हॉल में जाते हैं फिल्म देखने के लिए, वैसे पहले के जमाने यानी सिनेमा के शुरूआती दौर में इस बाइस्कोप के माध्यम से ही पिक्चर दिखाई जाती थी. समय के साथ अब यह पुरानी तकनीक धरोहर हो गई है. सुमन ने कहा हम लोग अपने बचपन में 4 आना पैसा देकर इसमें पिक्चर देखा करते थे.

सुमन के मुताबिक ‘आज हमारे लिए यह धरोहर है और इसके अंदर जो पिक्चर दिखाई जा रही है वह भी धरोहर का ही स्वरूप है. तो कह सकते हैं कि “धरोहर से धरोहर की यात्रा” हम लोग करवा रहे हैं.’ अब जीवन पूरी तरह से आधुनिक हो चुका है. बस एक क्लिक पर आज के बच्चे मनचाही पिक्चर या वीडियो देखना तो क्या खुद बना भी सकते हैं. लेकिन बीते जमाने में कैसे लोग फिल्म देखा करते थे? कैसे गाने सुना करते थे? उसकी एक झलक लेने का मौका यहां बच्चों को मिल रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 01 फरवरी, 2023, 17:26 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here