
[ad_1]
घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले का मुख्य आरोपी शिवकुमार झा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिवार लगातार कार्रवाई की मांग कर रहा है। पूरी वारदात 10 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड की है। मृतका की बहन निक्की ने बताया कि उसकी बहन और परिवार का एकमात्र सहारा भाई संजय झा दुनिया से चले गए। आरोपी शिवकुमार झा फरार है और पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं सकी है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप
निक्की ने आरोप लगाया कि इस घटना के एक दिन पहले जब जेसीबी लेकर शिवकुमार झा के गुंडे उसके मकान को ढहाने आए थे तभी उन लोगों ने पुलिस से मदद मांगी थी। लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती। अगर पुलिस पहले से उसे सुरक्षा दे रही होती तो उसका घर नहीं ढहाया जाता और घर में आग लगाने की घटना नहीं होती। उसने कहा कि शिवकुमार झा आरोप लगा रहे हैं कि आग खुद संजय झा ने लगाई थी तो वे फरार क्यों हैं? उन्हें सामने आना चाहिए।
Darbhanga News : लालटेन फोड़ी…पोस्टर जलाया, पार्टी से निकाले जाने के बाद फूटा RJD युवा महासचिव मो. कलाम का गुस्सा
क्या है पूरा मामला जिसमें पीड़ित परिवार ने की कार्रवाई की मांग
नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड के एक मकान और जमीन का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है। जिसमें आरोप है कि बीते गुरुवार की देर शाम एक भू-माफिया ने संजय झा नामक व्यक्ति के इस मकान को जबरन जेसीबी से ढहाने की कोशिश की। उसके साथ आए करीब 40 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने घर में आग लगा दी थी। इसकी वजह से संजय और उनकी गर्भवती बहन पिंकी बुरी तरह झुलस गए थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच से पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। जहां मंगलवार को पिंकी और संजय दोनों की मौत हो गई।

[ad_2]
Source link