
[ad_1]
दरभंगा. बहादुरपुर थाना क्षेत्र में 25 अप्रैल को हुई महिला की मौत का खुलासा हो गया है. मृतका की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है. वह यूपी के गोरखपुर की रहनेवाली थी. पुलिस ने बताया की महिला लिवइन रिलेशनशिप में किराए के मकान में रहती थी. वह दरभंगा के अजय कुमार यादव के साथ रिश्ते में थी. महिला लगातार अजय पर शादी का दबाव बना रही थी. पर जब अजय ने शादी से इनकार कर दिया तो काजल ने फंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. काजल पहले से विवाहित थी.
बता दें कि 25 अप्रैल को बहादुरपुर थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में बतौर किराएदार रह रही काजल का शव पंखे से झूलता मिला था. पुलिस छानबीन में पता लगा कि काजल गोरखपुर की रहनेवाली थी और दरभंगा के अजय कुमार यादव के साथ लिवइन रिलेशनशिप में यहां रह रही थी. लेकिन इसी बीच उसके पार्टनर अजय की शादी कहीं और तय हो गई. इसके बाद महिला अजय पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. अजय लगातार शादी से इनकार करता रहा. ऐसे में लोकलाज से परेशान काजल ने खुद के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
खास बात यह है कि पुलिस ने ये सभी बातें गिरफ्तार अजय के बयान के आधार पर बताई हैं. हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु से जांच कर रही है. पुलिस को फिलहाल काजल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है.
सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम डीएमसीएच में करवाया गया था. पिछले 3 दिनों से शव रखा हुआ है, लेकिन परिजन अब तक दरभंगा नहीं पहुंचे हैं. परिजनों को सूचना भी दी गई है. लेकिन उनलोगों ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वह शादीशुदा होने के बावजूद जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के गोगिया गांव के रहनेवाले कारी यादव के पुत्र अजय यादव से प्यार करने लगी. दरभंगा स्थित इंदिरा कॉलोनी में किराए का मकान लेकर पिछले तीन-चार महीने से रह रही थी.
ये दोनों एक आरकेस्ट्रा कंपनी में डांसर का काम करते थे. इन दोनों ने मकान मालिक बंस लाल ठाकुर को खुद के पति-पत्नी होने की बात कही थी. काजल एक शादीशुदा महिला थी. लेकिन उसके पति कहां रहते हैं और अभी कहां हैं – इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सिटी एसपी ने बताया कि मकान मालिक वंश लाल ठाकुर बिना जाने समझे कैसे किराए पर रखा था, उसकी तहकीकात की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 28 अप्रैल, 2023, शाम 6:57 बजे IST
[ad_2]
Source link