Home Bihar Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग के लिए एक साल में 4 बार बढ़ी डेट, सता रहा ये ‘डर’ – darbhanga airport runway lighting date extended four times in a year – News18 हिंदी

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग के लिए एक साल में 4 बार बढ़ी डेट, सता रहा ये ‘डर’ – darbhanga airport runway lighting date extended four times in a year – News18 हिंदी

0
Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग के लिए एक साल में 4 बार बढ़ी डेट, सता रहा ये ‘डर’ – darbhanga airport runway lighting date extended four times in a year – News18 हिंदी

[ad_1]

दरभंगा. बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में है. चाहे वजह फ्लाइट्स की कम संख्या या फिर यात्रियों की सुविधा की कमी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. जबकि इसके समतुल्य दूसरे सभी एयरपोर्ट को ज्यादा सुविधा मिल रही हैं. शुरुआती दौर से ही दरभंगा एयरपोर्ट पर ठंड के मौसम में कुहासे के चलते कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइटों की लैंडिंग में समस्या आ रही है, जो यहां अब भी बरकरार है. हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को यह डर सता रहा है कि इस बार भी कुहासे की वजह से उनकी यात्रा प्रभावित न हो जाए. खासकर उन लोगों के लिए अधिक परेशानी है जो लंबी दूरी तय कर इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने आते हैं और उन्हें पहुंचने के बाद फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलती है.

दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग के लिए समुचित लाइट की व्यवस्था नहीं है. इस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ठंड ने दस्तक दे दी है और कुहासे भी चारों तरफ लगना शुरू हो गया है. कुहासे के चलते दिन के उजाले में भी ठीक ढंग से देख पाना मुश्किल हो जाता है जिससे फ्लाइट को लैंडिंग में समस्या आ जाती है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग के लिए लाइट की व्यवस्था का जानी थी, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा एक वर्ष में 4 बार तिथि को बढ़ाया गया है. इसके बावजूद अब तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. यात्रियों को चिंता सताने लगी है कहीं उनकी यात्रा प्रभावित न हो जाए.

30 मीटर के दूरी पर लगाई जा रही है लाइट
पहले फेज में दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर 60 मीटर की दूरी पर लाइट लगाई गई. वहीं, सेकंड फेज में 30 मीटर की दूरी पर लाइट लगाई जा रही हैं. हालांकि इस संदर्भ में दरभंगा एयरपोर्ट का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है. यही नहीं, फोन पर बात करने से भी गुरेज कर रहे हैं.

दरभंगा एयरपोर्ट को सरकार करे बेहतर
स्थानीय यात्री अंकुर कुमार गुप्ता बताते हैं कि रनवे पर लैंडिंग के लिए लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण कुहासे में फ्लाइटों की लैंडिंग में परेशानी होती है. कई बार इस परेशानी से दो-चार होना पड़ा है. कई बार पटना से भी फ्लाइट पकड़नी पड़ी है. दरभंगा में एयरपोर्ट होते हुए भी इन सारी चीजों की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जानी चाहिए, ताकि लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए पटना न जाना पड़े.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 24 नवंबर, 2022, दोपहर 2:04 बजे IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here